जीप मेरिडियन का इंटीरियर टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, जल्द होगी लॉन्च
टेस्टिंग मॉडल में कंपास जैसा इंटीरियर ऑल-ब्लैक लेआउट के साथ दिया गया है।
- मेरिडियन के टेस्टिंग मॉडल में एलईडी लाइटिंग, ब्लैक अलॉय व्हील और ओआरवीएम माउंटेड कैमरा दिया गया है।
- इसमें फ्रंट बंपर के नीचे रडार का इस्तेमाल हुआ है जिससे संकेत मिले हैं कि एडीएएस दिया जा सकता है।
- इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
- जीप इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दे सकती है।
- इसकी प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
जीप ने कंफर्म कर दिया है कि उसकी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन नाम से आएगी। यह मेड-इन-इंडिया कार होगी जिसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। अब इस अपकमिंग एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके इंटीरियर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई है।
जीप मेरिडियन का इंटीरियर कई मामलों में कंपास जैसा होगा। टेस्टिंग मॉडल में कंपास वाला ही 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेट स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा, 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। जीप मेरिडियन एसयूवी के फ्रंट बंपर के नीचे रडार का इस्तेमाल किया गया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है।
टेस्टिंग मॉडल में ब्लैक अलॉय व्हील और विंग मिरर माउंटेड कैमरा की भी झलक देखने को मिली है। इसके अलावा स्पाई शॉट से इस एसयूवी कार की पतली हेडलाइटें, एलईडी टेललाइटें, फॉग लैंप्स और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर की भी जानकारी सामने आई है।
जीप मेरिडियन में कंपास वाला 2.0 लीटर डीजल और रैंगलर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। यह टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में आ सकती है। इसमें सेंड/मड, स्नो और ऑटो टेरेन मोड दिए जाएंगे।
जीप की इस फुल साइज एसयूवी कार की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।