• English
    • Login / Register

    'जीप' की सी-एसयूवी से नवंबर में हटेगा पर्दा

    प्रकाशित: फरवरी 15, 2016 12:49 pm । manish

    17 Views
    • Write a कमेंट

    Jeep Renegade

    अमेरिकी एसयूवी मेकर 'जीप' की ऑटो एक्सपो-2016 के जरिये भारत में एंट्री हो चुकी है। ताजा खबर 'जीप' के एक और मॉडल सी-एसयूवी से जुड़ी है।अटकलें हैं कि 'जीप' कंपनी सी-एसयूवी से नवंबर में पर्दा हटा सकती है। इस मॉडल को प्रोजेक्ट-551 कोडनेम दिया गया है। इसे साओ पाउलो मोटर शो-2016 में पेश किया जाएगा। ऑटो पोर्टल ऑटोस्सेग्रेडॉस डॉट कॉम के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ब्राज़ील में बनाया जा रहा है। 'जीप'-551 के भारत आने की बात करें तो इसे यहां लाया जाएगा और साल 2017 में इस कार का प्रोडक्शन शुरू होगा।

    चर्चाओं के मुताबिक यह आने वाली एसयूवी अपने डवलपमेंट के आखिरी चरण में है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसे 'जीप' की रेनेगेड एसयूवी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। रेनेगेड को 'जीप' ने ब्राज़ील में पेश किया है, हालांकि रेनेगेड को भारत में उतारने को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। 'जीप'-551 की बात करें तो इसे लैटिन अमेरिका में पेट्रोल और इथेनॉल इंजन में उतारा जाएगा। वहीं भारत की बात करें तो यहां यह डीज़ल और पेट्रोल इंजन में आएगी। इस कार का रियर व्हील ड्राइव वर्जन फिएट क्राइस्लर के संयुक्त उपक्रम वाले रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा। 

    Jeep Cherokee SRT

    इस लग्जरी और दमदार एसयूवी का गुणवत्ता और ताकत के मामले में मुकाबला अपने ब्रिटिश और जर्मन प्रतिद्वंदियों से होगा। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसे काफी आकर्षक कीमत पर उतारा जाएगा। 'जीप' इंडिया ने हाल ही में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो-2016 में भारतीय बाजार में आने वाली अपनी दमदार कारों को शो-केस किया था। इनमें रैंग्लर और चेरोकी एसयूवी रेंज शामिल है। 'जीप' भारत में इस साल के मध्य से अपना कामकाज शुरू कर देगी।

    यह भी पढ़ें : भारत आईं ग्रैंड चेरोकी और चेरोकी एसआरटी, ऑटो एक्सपो में कंपनी ने पेश की दोनों एसयूवी

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience