जीप कंपास के अब केवल डीजल मॉडल में ही मिलेगा मैनुअल शिफ्टर का फ ीचर
- 515 Views
- Write a कमेंट
जीप ने कंपास के पेट्रोल मैनुअल स्पोर्ट वेरिएंट को बंद कर दिया है।
-
बंद हो चुके पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था।
-
इसमें 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन अब भी मिलता है, लेकिन इस इंजन के साथ इसमें अब केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ही दिया गया है।
-
इस गाड़ी के दूसरे वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
-
भारत में जीप कंपास की प्राइस 21.09 लाख रुपए से 31.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
जीप ने अपने भारतीय लाइनअप में से बेस वेरिएंट कंपास स्पोर्ट के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को हटा दिया है। इस गाड़ी में अब केवल 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलता है जिसके साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। अब इस गाड़ी के पेट्रोल ऑप्शन की एंट्री लेवल प्राइस बढ़ गई है।
जीप कंपास के बंद हुए वेरिएंट में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (163 पीएस/250 एनएम) दिया गया था जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता था। अब कंपास में मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन केवल 2-लीटर डीजल इंजन (172 पीएस/350 एनएम) के साथ ही मिलता है।
बेस वेरिएंट कंपास सपोर्ट में 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, चार स्पीकर, सेकंड-रो एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल (केवल ऑटोमेटिक), ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीएस के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईसीएस) और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
जीप ने कंपास के पेट्रोल और डीजल मैनुअल वेरिएंट्स की शुरूआती प्राइस हाल ही में बढ़ा कर 21.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कर दी है, इस एसयूवी कार की एंट्री प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, टाटा हैरियर, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान से रहेगा।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2023 में किआ इन अपकमिंग कारों को कर सकती है शोकेस
0 out ऑफ 0 found this helpful