जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, 25.26 लाख रुपये रखी गई कीमत
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- ग्रिल में रेड एसेंट और ब्लैक एंड रेड हुड डेकेल दिया गया है लिमिटेड रन जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में
- नई ड्युअल टोन थीम और रेड लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है इसके इंटीरियर में
- 10.1 इंच टचस्क्रीन,7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी हैं मौजूद
- मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस के साथ 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है इसमें
- 25.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है कंपास के इस लिमिटेड एडिशन की कीमत.
जीप कंपास का नया लिमिटेड एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है। जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन इस एसयूवी के मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी कीमत 25.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और साथ ही कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं। जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन के बारे में ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन: क्या कुछ दिया गया है नया?
दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में कुछ डिजाइन चेंज हुए है। इसमें 'एडवेंचर एडिशन' के लैटर्स के साथ ब्लैक और रेड हुड डेकेल दिया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल में 7 स्लैट डिजाइन दिया गया है मगर एक स्लॉट में रेड एसेंट दिया गया है जबकि दूसरे स्लॉट्स को क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इसमें बाकी के डिजाइन एलिमेंट्स लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट वाले ही है।
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में नई ड्युअल टोन इंटीरियर थीम और रेड लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस एडिशन में डैशकैम और व्हाइट एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है जिसे रेड कलर की फिनिशिंग दी गई है।
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन: ओवरव्यू
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में एलईडी हेडलाइट्स,17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील्स और एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉगलैंप्स और रियर फॉगलैंप्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं जो टर्न सिग्नल्स का भी काम करते हैं। ?
फीचर्स की बात करें तो इस लिमिटेड एडिशन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जीप कंपास एनिवर्सरी एडिशन में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैं इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस वेरिएंट में केवल फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप ही दिया गया है।
जीप कंपास: कीमत और मुकाबला
जीप कंपास एसयूवी कार के अन्य वेरिएंट्स की कीमत 18.99 लाख रुपये से लेकर 28.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, टाटा हैरियर, फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः जीप कंपास ऑन रोड प्राइस