Login or Register for best CarDekho experience
Login

जगुआर ने घटाए दाम, 2.65 लाख रूपए सस्ती हुई एक्सई पेट्रोल

प्रकाशित: मई 23, 2017 12:12 pm । rachit shadजगुआर एक्सई 2015-2019

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर ने एक्सई सेडान के पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 2.65 लाख रूपए की कटौती की है, कीमत घटने के बाद इसका पेट्रोल वर्जन डीज़ल की तुलना में और भी सस्ता हो गया है, पहले इनके बीच अंतर 1.1 लाख रूपए का था।

जगुआर एक्सई पेट्रोल के प्योर, प्रेस्टिज़ और पोर्टफोलियो वेरिएंट की कीमत पहले क्रमशः 39.9 लाख, 43.69 लाख और 47.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी, जो अब क्रमशः 37.25 लाख, 41.04 लाख और 45.34 लाख रूपए हो गई हैं।

एक्सई पेट्रोल में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 200 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 7.7 सेकंड का समय लगता है, इसकी टॉप स्पीड 237 किमी प्रति घंटा है।

इस सेगमेंट में वोल्वो एस60 के टी5 और टी6 वेरिएंट के अलावा कोई दूसरी कार जगुआर एक्सई पेट्रोल से ज्यादा पावरफुल नहीं है। जगुआर एक्सई का मुकाबला ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास से है। संभावना है कि कीमतें कम होने के बाद इसकी बिक्री बढ़ेगी।

r
द्वारा प्रकाशित

rachit shad

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत