नए साल से महंगी होंगी इसुज़ु की कारें, चार फीसदी बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2017 12:57 pm । khan mohd.
- 21 Views
- Write a कमेंट
अगर आप इसुज़ु की कार खरीदने का मन रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
कंपनी के इस फैसले से एक जनवरी 2018 से डी-मैक्स की कीमत करीब 15,000 रूपए तक बढ़ जाएगी, वहीं एमयू-एक्स की कीमत में करीब एक लाख रूपए की बढ़ोतरी होगी।
एमयू-एक्स कंपनी की फुल साइज प्रीमियम एसयूवी है, भारत में इसे मई 2017 में लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है। एमयू-एक्स को कंपनी के लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार किया गया है। यह दो वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
अगर आप इसुज़ु की कार खरीदने का मन रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
कंपनी के इस फैसले से एक जनवरी 2018 से डी-मैक्स की कीमत करीब 15,000 रूपए तक बढ़ जाएगी, वहीं एमयू-एक्स की कीमत में करीब एक लाख रूपए की बढ़ोतरी होगी।
एमयू-एक्स कंपनी की फुल साइज प्रीमियम एसयूवी है, भारत में इसे मई 2017 में लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है। एमयू-एक्स को कंपनी के लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार किया गया है। यह दो वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
अगर आप इसुज़ु की कार खरीदने का मन रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
कंपनी के इस फैसले से एक जनवरी 2018 से डी-मैक्स की कीमत करीब 15,000 रूपए तक बढ़ जाएगी, वहीं एमयू-एक्स की कीमत में करीब एक लाख रूपए की बढ़ोतरी होगी।
एमयू-एक्स कंपनी की फुल साइज प्रीमियम एसयूवी है, भारत में इसे मई 2017 में लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है। एमयू-एक्स को कंपनी के लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार किया गया है। यह दो वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।
अगर आप इसुज़ु की कार खरीदने का मन रहे हैं तो जल्दी कीजिए, कंपनी नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि एक जनवरी 2018 से कारों की कीमत में तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
कंपनी के इस फैसले से एक जनवरी 2018 से डी-मैक्स की कीमत करीब 15,000 रूपए तक बढ़ जाएगी, वहीं एमयू-एक्स की कीमत में करीब एक लाख रूपए की बढ़ोतरी होगी।
एमयू-एक्स कंपनी की फुल साइज प्रीमियम एसयूवी है, भारत में इसे मई 2017 में लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से है। एमयू-एक्स को कंपनी के लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस पर तैयार किया गया है। यह दो वेरिएंट टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है।