Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस: माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 21, 2023 07:36 pm । सोनूहुंडई वरना

सेगमेंट की किसी भी कार में डीजल इंजन नहीं दिया गया है जबकि होंडा का हाइब्रिड मॉडल सबसे ज्यादा माइलेज देता है

हुंडई ने नई वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल कार है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस से है। यह सबसे पावरफुल सेडान कार होने के साथ ही सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार में से भी एक है।

यहां हमने माइलेज के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः

मॉडल

वरना

सिटी

स्लाविया

वर्टस

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर/टॉर्क

115पीएस/144एनएम

160पीएस/253एनएम

121पीएस/145एनएम

126पीएस / 253एनएम तक

115पीएस / 175एनएम

150पीएस/ 250एनएम

115पीएस / 175एनएम

150पीएस/ 250एनएम

गियरबॉक्स

6-एमटी / सीवीटी

6-एमटी / 7-डीसीटी

6-एमटी / सीवीटी

ई-सीवीटी

6-एमटी / 6-एटी

6-एमटी / 7-डीसीटी

6-एमटी / 6-एटी

7-डीसीटी

माइलेज

18.6 किलोमीटर प्रति लीटर / 19.6 किलोमीटर प्रति लीटर

20 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर

17.8 किलोमीटर प्रति लीटर / 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर

27.13 किलोमीटर प्रति लीटर

19.47 किलोमीटर प्रति लीटर / 18.07 किलोमीटर प्रति लीटर

18.72 किलोमीटर प्रति लीटर / 18.41 किलोमीटर प्रति लीटर

19.4 किलोमीटर प्रति लीटर / 18.12 किलोमीटर प्रति लीटर

18.67 किलोमीटर प्रति लीटर

  • वरना के टर्बो वेरिएंट्स नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट्स से ज्यादा माइलेज देते हैं। इसके टर्बो मॉडल का माइलेज सभी सेडान कारों (सिटी हाइब्रिड को छोड़कर) के मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट से ज्यादा है।

  • सिटी का मैनुअल मॉडल सबसे कम 18 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज देता है, जबकि इसका हाइब्रिड वर्जन सबसे ज्यादा 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ऑटोमोटिक कार के मामले में स्लाविया 1-लीटर टर्बो का माइलेज सबसे कम है।

  • दूसरी कारों में जहां ऑटोमेटिक वर्जन का माइलेज मैनुअल मॉडल से ज्यादा है, वहीं स्लाविया और वर्टस एकमात्र कार हैं जिनका पेट्रोल-मैनुअल मॉडल ऑटोमेटिक वेरिएंट्स से ज्यादा माइलेज देता है।

  • कुल मिलाकर बेहतर परफॉर्मेंस और अच्छे माइलेज के चलते नई वरना सभी को पसंद आ सकती है।

प्राइस

मॉडल

नई वरना

सिटी

सिटी हाइब्रिड

स्लाविया

वर्टस

कीमत (एक्स-शोरूम)

10.90 लाख से 17.38 लाख रुपये

11.49 लाख से 16.03 लाख रुपये

18.90 लाख से 20.45 लाख रुपये

11.29 लाख से 18.40 लाख रुपये

11.32 लाख से 18.42 लाख रुपये

वरना की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इस हिसाब से यह सबसे सस्ती सेडान कार भी है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 884 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल19.36 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत