Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या होंडा सिटी और हुंडई वरना से बेहतर माइलेज देती है मारुति सियाज़ डीज़ल, जानिए यहां

संशोधित: जुलाई 15, 2019 09:11 am | भानु | मारुति सियाज

मारुति ने अपनी सियाज़ सेडान के इंजन लाइनअप में नए 1.5 लीटर डीज़ल इंजन को शामिल किया है। इस कार में 1.3 लीटर डीज़ल इंजन पहले से ही मौजूद है। कार में नए इंजन के अलावा बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। हालांकि, 1.3 लीटर डीज़ल इंजन के मुकाबले नया 1.5 लीटर इंजन कम माइलेज देता है।हमनें 1.5 लीटर डीज़ल इंजन वाली सियाज़ के माइलेज से जुड़े असल आंकड़े को जानने के लिए इसकी टेस्ट राइड ली। इसके साथ ही हमनें होंडा सिटी और हुंडई वरना के भी माइलेज का असली टेस्ट किया। इन तीनों कारों से हमें माइलेज के कितने असल आंकड़े प्राप्त हुए, ये जानेंगे यहां।

डीजल

मारुति सियाज़

होंडा सिटी

हुंडई वरना

इंजन

1.5 लीटर, 4-सिलेंडर

1.5 लीटर, 4-सिलेंडर

1.6 लीटर, 4-सिलेंडर

पावर

95 पीएस

100 पीएस

128 पीएस

टॉर्क

225 एनएम

200 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

26.82 किमी प्रति लीटर

25.6 किमी प्रति लीटर

24.75 किमी प्रति लीटर

वास्तविक माइलेज (सिटी)

19.49 किमी प्रति लीटर

18.48 किमी प्रति लीटर

18.05 किमी प्रति लीटर

वास्तविक माइलेज (हाइवे)

22.43 किमी प्रति लीटर

24.19 किमी प्रति लीटर

23.38 किमी प्रति लीटर

50% सिटी और 50% हाइवे

25% सिटी और 75% हाइवे

75% सिटी और 25% हाइवे

मारुति

20.85 किमी प्रति लीटर

21.61 किमी प्रति लीटर

20.15 किमी प्रति लीटर

होंडा सिटी

20.95 किमी प्रति लीटर

22.45 किमी प्रति लीटर

19.63 किमी प्रति लीटर

हुंडई वरना

20.37 किमी प्रति लीटर

21.77 किमी प्रति लीटर

19.14 किमी प्रति लीटर

हमारे द्वारा किए गए माइलेज टेस्ट से हमनें ये जाना कि हाइवे पर यह तीनों सेडान कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं। मगर,सिटी में ड्राइविंग के दौरान हमें कंपनी द्वारा किए गए दावों के अनुरूप नतीजे नहीं मिले। हालांकि, कंपनियों द्वारा कारों के माइलेज को लेकर किए जाने वाले दावे इन्हें बेहतर परिस्थिती में चलाने के बाद किए जाते हैं।

जब आपके ड्राइविंग रूट में सिटी और हाइवे बराबर रूप से पड़ते हैं तो ऐसी परिस्थिती में होंडा सिटी सबसे बेहतरीन माइलेज देती है। हालांकि, सियाज़ और वरना भी इस मामले में कुछ ज्यादा पीछे नहीं है। यदि आप ज्यादातार हाइवे पर ही कार चलाते हैं तो भी होंडा सिटी से आपको सबसे अच्छा माइलेज प्राप्त होता है।

दूसरी तरफ, यदि आप अपनी कार पूरी तरह सिटी में ही ड्राइव करते हैं तो यहां मारुति सियाज़ आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का शानदार माइलेज देती है।

हालांकि, माइलेज़ के ये आंकड़े अलग अलग परिस्थितियों, कार की कंडीशन और चलाने के तौर तरीकों पर काफी निर्भर करते हैं।

यह भी पढ़ें: बीएस-6 नॉर्म्स लागू होने के बाद हुंडई अपनी इन कारों में लगाएगी किया सेल्टोस का इंजन

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2034 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा सिटी

पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View Complete ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View Complete ऑफर

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View Complete ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत