• English
  • Login / Register

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने खरीदी मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600: करोड़ों में है इस कार की कीमत, रणवीर सिंह और तापसी पन्नू जैसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास भी है ये गाड़ी

प्रकाशित: फरवरी 22, 2024 01:47 pm । स्तुति

  • 395 Views
  • Write a कमेंट

यह लग्जरी एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है

Ajinkya Rahane Taking Delivery Of His Car

लग्जरी कार खरीदने का चलन सेलिब्रिटीज के बीच काफी बढ़ गया है। चाहे बात बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की हो या फिर भारतीय क्रिकेटर की, हर कोई इन दिनों मर्सिडीज बेंज की कारें खरीदना पसंद कर रहा है। अब भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने सफेद कलर की नई मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 एसयूवी अपने गैरेज में शामिल की है। सामने आई नई तस्वीरों में वह मुंबई में अपनी पत्नी के साथ मेबैक एसयूवी की डिलीवरी लेते दिखाई दे रहे हैं।

सेलिब्रिटीज जिन्होंने मर्सिडीज-मेबैक एसयूवी खरीदी

Taapsee Pannu with her new Mercedes-Maybach GLS

मेबैक जीएलएस 600 मर्सिडीज के लाइनअप की फ्लैगशिप एसयूवी कार है जिसकी कीमत 2.96 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। रकुल प्रीत सिंह, रणवीर सिंह, कृति सैनन और अर्जुन कपूर जैसे कई सारे सेलेब्रिटीज मेबैक जीएलएस 600 को खरीद चुके हैं। सितंबर 2023 में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इस कार को अपने गैरेज में शामिल किया था।

क्या कुछ मिलता है इसमें खास?

Mercedes-Maybach GLS Is Here To Quench Your Thirst For Luxury On Wheels

मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें दो 12.3-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, कई सारे फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए रियर आर्मरेस्ट में 7-इंच एमबीयूएक्स टैबलेट, फ्रंट और रियर साइड पर वायरलेस चार्जिंग, रियर इलेक्ट्रिक सनब्लाइंड और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें शैंपेन ग्लास के साथ ऑप्शनल इन-कार रेफ्रिजरेटर, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑप्शनल 11.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।

पावरफुल पेट्रोल इंजन से लैस

Mercedes-Maybach GLS rear

मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक+ भारतीय वर्जन में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 4-लीटर वी8 बाय-टर्बो पेट्रोल इंजन (557 पीएस/730 एनएम) दिया गया है। यह इंजन हार्ड एसेलेरेशन के दौरान 22 पीएस की अतिरिक्त पावर और 250 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। यह लग्जरी एसयूवी कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है।

कीमत व कंपेरिजन

भारत में मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 की कीमत 2.96 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। चूंकि मर्सिडीज ने इस एसयूवी कार के साथ कई सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दिए गए हैं, ऐसे में इसकी कीमतें आपके द्वारा चुने गए कस्टमाइजेशन ऑप्शन के अनुसार बढ़ भी सकती है। मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 का मुकाबला रोल्स रॉयस कलिनन और बेंटले बेंटायगा से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience