• English
  • Login / Register

चीन में लॉन्च हुई नई एमजी जी10 एमपीवी, जानिए भारत में कब आएगी ये कार

संशोधित: जून 12, 2020 02:27 pm | सोनू | एमजी g10

  • 4K Views
  • Write a कमेंट
  • नई जी10 को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। 
  • भारत में इस कार को 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
  • सेगमेंट में इसका मुकाबला किया कार्निवल से होगा। 

एमजी मोटर (MG Motor) ने ऑटो एक्सपो 2020 में जी10 एमपीवी को शोकेस किया था। अब चीन में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया हुआ है। चीन में यह कार मेक्सस ब्रांड के बैनर तले बिकती है, जबकि भारत में इसे 2020 के आखिर तक एमजी बैजिंग के साथ पेश किया जाना है। ऐसे में हम चीन में पेश गई नई जी10 एमपीवी (New G10 MPV) से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका इंडियन वर्जन कैसा होगा। 

एमजी जी10 (MG G10) एक प्रीमियम एमपीवी है। चीन में इसे अपडेट 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और नए 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन पहले की तरह 224 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। पहले इसमें 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता था, जिसे कंपनी ने अब बंद कर दिया है। वहीं इसके 1.9 लीटर डीजल इंजन की जगह नया 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका 1.9 लीटर डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता था, जबकि नया डीजल 163 पीएस की पावर और 375 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल आर 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही इंजन टोयोटा फॉर्च्यूनर के मुकाबले में लॉन्च होने वाली एमजी ग्लॉस्टर में भी दिए जाने हैं। ऐसे में संभावना है कि भारत में लॉन्च होने वाली एमजी जी10 में भी यही इंजन दिए जा सकते हैं। 

नई जी10 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर लेआउट में मिलेगी। कहा जा रह है कि भारत में भी यह कई प्रीमियम फीचर्स जैसे 3 हिस्सें में बंटी पैनोरमिक सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट और बड़े सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर के साथ आ सकी है। 

एमजी जी10 को भारत में 2020 के आखिर तक लॉन्च करने की संभावनाएं हैं, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते कंपनी इसे 2021 में भी उतार सकती है। भारत के कार बाजार में इसका मुकाबला किया कार्निवल से होगा और यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से ऊपर वाले सेगमेंट की कार होगी।एमजी जी10 की कीमत (MG G10 Price) 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़ें : जुलाई 2020 में लॉन्च होगी एमजी हेक्टर प्लस, जानिए क्या होगा खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी g10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience