होंडा सिविक फेसलिफ्ट से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 16, 2018 12:05 pm । raunakहोंडा सिविक

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2019 Honda Civic

होंडा ने अमेरिका में सिविक सेडान के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठाया है। भारत में नई सिविक को अप्रैल 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोरोला एल्टिस से होगा। इसकी कीमत 18 लाख रूपए से 24 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

2019 Honda Civic Pre-facelift Honda Civic

2019 सिविक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। आगे की तरफ अपडेट एलईडी हैडलैंप्स और नया बंपर दिया गया है। बंपर के साथ नया स्प्लिटर लगा है, जो कार के दोनों सिरों तक फैला हुआ है। कद-काठी के मामले में यह पहले से ज्यादा चौड़ी नज़र आती है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नया बंपर, क्रोम हाइलाइटर के साथ दिया गया है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

2019 Honda Civic

केबिन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। लेकिन इस बात को हाइलाइट किया है कि इस में नई सीआर-वी वाला अपडेट 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। नई सीआर-वी को अक्टूबर 2018 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस में फिजिकल बटन और वोल्यूम रॉकर जैसे फीचर का इस्तेमाल हुआ है।

2019 होंडा सिविक में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलेंगे। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर इंजन मिलेगा, जो 120 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.8 लीटर और 1.5 लीटर इंजन में से कोई सा भी इंजन दिया जा सकता है। 1.8 लीटर आई-वीटेक इंजन की पावर 141 पीएस और टॉर्क 174 एनएम है। 1.5 लीटर टर्बो इंजन की पावर 173 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढें : ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हुई होंडा सिविक डीज़ल

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience