ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हुई होंडा सिविक डीज़ल

प्रकाशित: जुलाई 24, 2018 12:33 pm । raunakहोंडा सिविक

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Honda Civic

होंडा ने ब्रिटेन में नई सिविक को लॉन्च किया है। ब्रिटेन पहला देश है जहां सिविक में डीज़ल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में दसवीं जनरेशन की सिविक को मार्च 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली नई सिविक कुछ मामलों में ब्रिटेन में उपलब्ध सिविक से मिलती-जुलती होगी।

Honda Civic

ब्रिटेन में उपलब्ध नई सिविक के डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर आई-डीटेक इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 120 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। दूसरे की पावर 160 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।

Honda Civic

चर्चाएं हैं कि यही डीज़ल इंजन भारत आने वाली नई सिविक और सीआर-वी में भी मिलेगा। भारत में भी डीज़ल इंजन को दो पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। होंडा सिविक के मुकाबले में मौजूद स्कोडा ऑक्टाविया में भी डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई सिविक के डीज़ल इंजन में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। भारत आने वाली नई सिविक डीज़ल में 6-स्पीड मैनुअल और जेडएफ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। यही ट्रांसमिशन जीप कंपास ट्रैलहॉक में भी आएगा।

Honda Civic

ब्रिटेन में उपलब्ध नई सिविक में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रख गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का वीटेक टर्बो इंजन लगा है, जो 126 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत आने वाली नई सिविक में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन देती है या नहीं। चर्चाएं हैं कि इस में 1.5 लीटर वीटेक टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। भारत में नई सिविक की कीमत 15 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।

यह भी पढें : होंडा जैज़ फेसलिफ्ट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience