पावरफुल रेनो क्विड और कैप्चर एसयूवी से ब्राजील में उठा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 03, 2016 07:46 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने ब्राजील में पावरफुल इंजन वाली क्विड और नई एसयूवी कैप्चर से पर्दा उठा दिया है। ये दोनों कारें भारत में भी लॉन्च होनी हैं। पावरफुल क्विड में 1.0 लीटर या 1000 सीसी का इंजन आएगा। पावरफुल क्विड काफी पहले से चर्चा में है। इनके अलावा कंपनी ने नई कोलिओस को भी पेश किया है।
1.0 लीटर इंजन वाली क्विड को फरवरी में हुए इंडियन ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था। उम्मीद है कि यह कार अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च हो जाएगी। ब्राजील में बिकने वाली क्विड, भारत में मौजूद क्विड से करीब 130 किलोग्राम ज्यादा वज़नी है। ब्राजील में क्विड में चार एयरबैग्स (दो आगे की तरफ और दो साइड में), एबीएस और ईबीडी स्टैंडर्ड दिया गया है। भारत में क्विड में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग मौजूद है, वो भी ऑप्शनल।
क्विड के अलावा कैप्चर एसयूवी की बात करें तो ब्राज़ील में इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। कैप्चर को इसी साल रूस में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे अगले साल उतारा जा सकता है। यहां भी यह डस्टर के ऊपर पोजिशन होगी।
इन दोनों कारों के अलावा नई कोलिओस को भी रेनो ने पेश किया। प्रीमियम एसयूवी कोलिओस भारत में बहुत सफल नहीं रही है।
यह भी पढ़ें : रूस में रेनो ने कैप्चर से उठाया पर्दा, भारत में अगले साल आने की उम्मीद