इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर पर मिल रहा है 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट, जानें कौन ले सकता है इस ऑफर का फायदा
प्रकाशित: मई 14, 2021 07:32 pm । सोनू । इसुज़ु डी-मैक्स
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- इसुजु अपने लाइफ स्टाइल पिकअप डी-मैक्स के बेस वेरिएंट हाई-लैंडर पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- इस डिस्काउंट का फायदा केवल वे ग्राहक ले सकते हैं जिनके पास पहले से कोई एसयूवी कार है।
- इसमें 1.9 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 163पीएस/360एनएम है।
- इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर की प्राइस 16.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है।
इसुजु ने डी-मैक्स हाई-लैंडर पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा केवल वे ग्राहक ले सकते हैं जो पहले से एक एसयूवी कार के मालिक हैं।
इसुजु ने हाल ही में बीएस6 डी-मैक्स को भारत में लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट वी-क्रॉस और हाई-लैंडर में उपलब्ध है। हाई-लैंडर इसका बेस मॉडल है जिसकी कीमत 16.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) है।
कंपनी के अनुसार मारुति विटारा ब्रेजा से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर कैसी भी एसयूवी कार रखने वाले ग्राहक इस डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं। यह छूट नकद डिस्काउंट के रूप दी जा रही है। यह ऑफर इसके फर्स्ट लोट की बुकिंग तक मान्य रहेगा।
इसुजु डी-मैक्स में 1.9 लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है जो 163 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। डी-मैक्स में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है।
हाई-लैंडर में हैलोजन हेडलैंप, 16 इंच स्टील व्हील, मैनुअल एसी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं वी-क्रॉस में बाय-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
इसुजु डी-मैक्स की प्राइस 19.98 लाख से 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम चेन्नई) के बीच है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।
यह भी पढ़ें : 2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस और हाई-लैंडर से जुड़ी पांच खास बातों में बारे में जानिए यहां