Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑरा की लॉन्च के बाद भी जारी रहेगी हुंडई एक्सेंट की बिक्री, सीएनजी में भी होगी उपलब्ध

संशोधित: जनवरी 21, 2020 02:07 pm | nikhil | हुंडई एक्सेंट

लेटेस्ट अपडेट : हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑरा सेडान (Aura Sedan) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स प्लस और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। हुंडई ऑरा की प्राइस (Hyundai Aura Price) 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

  • एक्सेंट के नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न को ''ऑरा'' के नाम से जाना जाएगा। इसे 2020 के शुरूआती महीनो में लॉन्च किया जाएगा।

  • ऑरा की लॉन्च के बाद भी हुंडई एक्सेंट की बिक्री जारी रहेगी। हालांकि, उम्मीद है कि ऑरा की लॉन्च के बाद यह केवल पेट्रोल/सीएनजी पावरट्रैन के साथ ही आएगी।

  • हुंडई एक्सेंट के मिड-वेरिएंट 'एस' के साथ सीएनजी का विकल्प मिलेगा।

  • एक्सेंट प्राइवेट और फ्लीट ऑपरेटर्स दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी।

हुंडई ने कुछ दिनों पहले ही घोषणा की थी कि एक्सेंट सब-4 मीटर सेडान के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल को ''ऑरा'' के नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने भारत में ऑरा की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में आरटीओ का एक डॉक्युमेंट सामने आया है जिसमे पता चला है कि हुंडई जल्द ही एक्सेंट के एस वेरिएंट को सीएनजी पावरट्रैन के साथ पेश करेगी। यह फ्लीट ऑपरेटर्स और प्राइवेट खरीदारों दोनों के लिए उपलब्ध होगी।

ऐसे में अनुमान है कि ऑरा की लॉन्च के बाद भी एक्सेंट की बिक्री जारी रहेगी। हालांकि, उम्मीद है कि यह केवल पेट्रोल/सीएनजी के साथ ही उपलब्ध होगी। कुछ ऐसी ही रणनीति हुंडई ने निओस की लॉन्च के बाद सेकंड-जनरेशन ग्रैंड आई10 के साथ भी अपनाई थी। निओस की लॉन्च के बाद भी ग्रैंड आई10 अपने पुराने सभी वेरिएंट और पेट्रोल,डीजल व सीएनजी किट के साथ उपलब्ध थी। लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसके वेरिएंट-लाइनअप में बदलाव करते हुए इसके डीजल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स को बंद कर दिया है।

वर्तमान में हुंडई एक्सेंट का एस वेरिएंट 1.2-लीटर बीएस4 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन सीएनजी फ्यूल के साथ यह इंजन 66पीएस की ही पावर देगा। संभावना है कि सीएनजी किट वाला यह वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आएगा।

बात की फीचर्स की तो हुंडई एक्सेंट के एस वेरिएंट की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल वाली ही खूबियों के साथ आएगी। इनमें 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी आदि शामिल हैं। वहीं, सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

वर्तमान में हुंडई एक्सेंट की प्राइस 5.81 लाख से 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं, इसके एस वेरिएंट की रेट 6.43 लाख रुपये (सॉलिड कलर) और 6.47 लाख रुपये (मेटैलिक कलर) है। अनुमान है कि हुंडई एक्सेंट के एस सीएनजी वेरिएंट को आने वाले कुछ सप्ताहों के भीतर लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत केवल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले एस वेरिएंट की तुलना में 63,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

साथ ही पढ़ें: सनरूफ के साथ दिखी 2020 हुंडई एलीट आई20

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 1200 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई एक्सेंट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई एक्सेंट

हुंडई एक्सेंट

हुंडई एक्सेंट आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल20.14 किमी/लीटर
सीएनजी25.4 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल25.4 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत