Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई वेन्यू एन लाइन में नहीं मिलेगी आईएमटी और मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस

संशोधित: सितंबर 07, 2022 10:17 am | सोनू | हुंडई वेन्यू एन लाइन

हुंडई ने आई20 एन लाइन को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे केवल डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है।

  • हुंडई वेन्यू एन लाइन दो वेरिएंट्सः एन6 और एन8 में उपलब्ध है।
  • इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
  • आई20 एन लाइन में 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
  • एन लाइन मॉडल के सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील को स्पोर्टी ड्राइविंग के हिसाब से ट्यून किया गया है।
  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं जिनमें रेड असेंट और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप भी शामिल है।
  • हुंडई वेन्यू एन लाइन की प्राइस 12.16 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई ने वेन्यू एन लाइन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट्सः एन6 और एन8 में उपलब्ध है। पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि कंपनी इसमें आई20 एन लाइन की तरह आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) और डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स की चॉइस दे सकती है, लेकिन हुंडई ने इसे केवल डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि वह वेन्यू एन लाइन में आईएमटी या मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं देगी।

कंपनी का कहना है कि उसने आई20 एन लाइन के डीसीटी वेरिएंट को मिल रही डिमांड को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन दोनों कारों में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120पीएस की पावर और 172एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं आई20 एन लाइन में 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। एन लाइन मॉडल के सस्पेंशन और स्टीयरिंग व्हील को स्पोर्टी ड्राइविंग के हिसाब से ट्यून दिया गया है। इसके एग्जॉस्ट को भी स्पोर्टी बनाया गया है।

वेन्यू एन लाइन को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। इसमें एन लाइन स्पेसिफिक थंडर ब्लू शेड, ऑल अराउंड रेड असेंट और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। इंटीरियर में रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन और एन लाइन बैजिंग दी गई है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और छह एयरबैग जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

हुंडई वेन्यू एन लाइन की प्राइस 12.16 लाख से 13.30 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, वहीं स्टैंडर्ड वेन्यू का मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से है।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू एन लाइन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 717 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत