हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू
वेन्यू नाइट एडिशन में कई एक्सटीरियर अपडेट्स दिए गए हैं
- वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत 10 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
- यह गाड़ी ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, रेड और ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक फिनिश और ब्रास कलर्ड इंसर्ट दिए गए हैं।
- इंटीरियर पर इसमें ब्लैक इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक कलर थीम दी गई है।
- इस एसयूवी कार में ड्यूल कैमरा डैश कैम और इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।
- वेन्यू नाइट एडिशन में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू का नया नाइट एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। यह क्रेटा के बाद हुंडई की दूसरी कार है जिसका ब्लैक एडिशन उतारा गया है। वेन्यू नाइट एडिशन चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसमें कई पेट्रोल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।
वेरिएंट वाइज़ प्राइस
वेरिएंट |
रेगुलर प्राइस |
नाइट एडिशन |
अंतर |
एस (ओ) एमटी 1.2 पेट्रोल |
9.76 लाख रुपये |
10 लाख रुपये |
24,000 रुपये |
एसएक्स एमटी 1.2 पेट्रोल |
10.93 लाख रुपये |
11.26 लाख रुपये |
33,000 रुपये |
एसएक्स एमटी 1.2 पेट्रोल ड्यूल टोन |
11.08 लाख रुपये |
11.41 लाख रुपये |
33,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) एमटी 1.0 टर्बो पेट्रोल |
- |
12.65 लाख रुपये |
|
एसएक्स (ओ) एमटी 1.0 टर्बो पेट्रोल ड्यूल टोन |
- |
12.80 लाख रुपये |
|
एसएक्स (ओ) डीसीटी 1.0 टर्बो |
13.03 लाख रुपये |
13.33 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) डीसीटी 1.0 टर्बो ड्यूल टोन |
13.18 लाख रुपये |
13.48 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत 10 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच है। नाइट एडिशन रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले 33,000 रुपये महंगा है।
एक्सटीरियर अपडेट
वेन्यू नाइट एडिशन के एक्सटीरियर पर हुए बदलावों में ग्रिल पर ब्लैक फिनिश, लोगो, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, ओआरवीएम, स्किड प्लेट और अलॉय व्हील्स शामिल है। इसमें फ्रंट व रियर बंपर, फ्रंट व्हील्स और रूफ रेल्स पर ब्रास इंसर्ट भी दिए गए हैं। इसमें रेड कलर के फ्रंट ब्रेक केलिपर्स और 'नाइट' बैजिंग भी दी गई है। वेन्यू नाइट एडिशन के एस (ओ) वेरिएंट में अलॉय व्हील्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसमें ब्लैक व्हील कवर जरूर मिलते हैं।
इस गाड़ी को चार सिंगल टोन शेड: एबिस ब्लैक, एटलास व्हाइट, टाइटन ग्रे और फियरी रेड, और एक ड्यूल टोन शेड: एबिस ब्लैक के साथ फियरी रेड कलर में चुना जा सकता है।
इंटीरियर अपडेट
वेन्यू कार के ड्यूल टोन इंटीरियर को नाइट एडिशन में ऑल-ब्लैक कलर थीम से रिप्लेस किया गया है। केबिन के अंदर इसमें ब्रास कलर्ड इंसर्ट दिए गए हैं, साथ ही इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री भी मिलती है। ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए इसमें पैडल्स पर मैटल फिनिश और 3डी डिज़ाइनर मैट दी गई है।
नए फीचर
वेन्यू एन लाइन की तरह ही इसके नाइट एडिशन वेरिएंट्स में भी ड्यूल कैमरा डैशकैम दिया गया है। इसके एस (ओ) एमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम भी दिए गए हैं जो वेन्यू एन लाइन में एसएक्स वेरिएंट से मिलते हैं।
रेगुलर वेन्यू में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
वेन्यू नाइट एडिशन में रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 83 पीएस और 114 एनएम है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
वेन्यू नाइट एडिशन में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स (मैनुअल बिना क्लच पैडल के) की बजाए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 120 पीएस और 172 एनएम है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
रेगुलर वेन्यू एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) का ऑप्शन भी मिलता है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हालांकि, यह इंजन इसके नाइट एडिशन में नहीं दिया गया है।
कंपेरिजन
रेगुलर हुंडई वेन्यू का मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स से है। वहीं, वेन्यू नाइट एडिशन का कंपेरिजन टाटा नेक्सन और किया सोनेट एक्स-लाइन के डार्क वेरिएंट्स से रहेगा।
यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस