• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू ई प्लस वेरिएंट लॉन्च: सनरूफ फीचर से लैस, कीमत 8.23 लाख रुपये

प्रकाशित: सितंबर 06, 2024 06:29 pm । सोनूहुंडई वेन्यू

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

नए वेरिएंट के आने से हुंडई वेन्यू भारत की सनरूफ फीचर वाली सबसे सस्ती सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार बन गई है

Hyundai Venue

  • नए ई प्लस वेरिएंट को बेस मॉडल ई और मिड वेरिएंट एस के बीच पोजिशन किया गया ह।

  • इसमें बेस मॉडल ई के मुकाबले अतिरिक्त फीचर के तौर पर केवल सनरूफ दिया गया है।

  • इस वेरिएंट के अन्य फीचर में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट पावर विंडो, और मैनुअल एसी शामिल है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • यह केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

  • वेन्यू कार की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

भारत में इन दिनों ग्राहक नई कार में सनरूफ फीचर को सबसे ज्यादा अहमियत दे रहे हैं और यही वजह है कि कंपनियों ने भी अपनी सस्ती कारों में यह फीचर देना शुरू कर दिया है। इसका एक उदाहरण हुंडई वेन्यू है, जिसका अब नया लोअर ई प्लस वेरिएंट सिंगल-पैन सनरूफ फीचर के साथ लॉन्च किया गया है।

प्राइस

ई+ (सनरूफ के साथ)

अंतर

7.94 लाख रुपये

8.23 लाख रुपये

+ 29,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

हुंडई वेन्यू के नए सनरूफ फीचर वाले ई प्लस वेरिएंट की कीमत बेस मॉडल ई से महज 29,000 रुपये ज्यादा है। 8.23 लाख रुपये की कीमत के साथ यह हुंडई वेन्यू का सनरूफ फीचर वाला सबसे सस्ता मॉडल है।

Hyundai Venue with sunroof

ईवी वेरिएंट के अन्य फीचर्स

वेन्यू के नए वेरिएंट में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 60ः40 स्प्लिट रियर सीटें, फ्रंट पावर विंडो, और मैनुअल एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, आगे टाइप-सी यूएसबी चार्जर, और डे-नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए हुंडई वेन्यू ई प्लस वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एस प्लस और एस(ओ) प्लस वेरिएंट लॉन्च: सनरूफ फीचर के साथ पेश, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू

इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई वेन्यू बेस मॉडल केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

83 पावर

टॉर्क

114 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

Hyundai Venue Rear

वेन्यू ई प्लस में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वेन्यू टॉप मॉडल्स में 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी) और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन (6-स्पीड एमटी) की चॉइस भी मिलती है।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग स्कोडा कायलाक से भी रहेगी।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience