हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन vs नाइट एडिशन: इमेज कंपेरिजन
प्रकाशित: सितंबर 19, 2024 03:14 pm । भानु । हुंडई वेन्यू
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने हाल ही में वेन्यू का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है जिसे काफी बोल्ड लुक दिया गया है और इसमें ब्लैक कलर के स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए है। हुंडई वेन्यू का एक ऑल ब्लैक नाइट एडिशन भी मौजूद है जिसके भी इंटीरियर और एक्स्टीरियर में ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए है। वेन्यू नाइट एडिशन के मुकाबले कैसा है इसका एडवेंचर एडिशन जानिए इन तस्वीरों के जरिए::
फ्रंट
एडवेंचर एडिशन को पेश करने के साथ वेन्यू में अब रेंजर खाकी एक्सटीरियर कलर का भी ऑप्शन मौजूद है जबकि इसके नाइट एडिशन ऑल ब्लैक एक्सटीरियर दिया गया है। वेन्यू के एडवेंचर एडिशन और नाइट एडिशन दोनों में ब्लैक ग्रिल दी गई है। हालांकि इसके नाइट एडिशन बंपर के दोनों तरफ ब्रास इंसर्ट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। दोनों एसयूवी में ब्लैक कलर का 'हुंडई' का लोगो दिया गया है।
साइड
वेन्यू के दोनों वर्जन में ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और स्पोर्टी अपील के लिए इनमें रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। दोनों वर्जन में ब्लैक फिनिशिंग वाली रूफ रेल्स दी गई है मगर वेन्यू के रेगुलर मॉडल में ब्रास इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। वेन्यू के नाइट एडिशन में अलॉय व्हील्स पर भी ब्रास इंसर्ट्स दिए गए हैं।
रियर
रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां बंपर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और यहां ब्लैक स्किड प्लेट भी दी गई है। वेन्यू के नाइट एडिशन में रियर बंपर पर ब्रास इंसर्ट्स दिए गए हैं।
इंटीरियर
वेन्यू के इन दोनों एडिशन में ऑल ब्लैेक केबिन थीम दी गई है। हालांकि इसके एडवेंचर एडिशन में सेज ग्रीन हाइलाइट्स दी गई है जबकि नाइट एडिशन डैशबोर्ड पर ब्रास इंसर्ट्स दिए गए है। इन दोनों वर्जन में स्पोर्टी फील देने के लिए मैटेलिक पैडल्स दिए गए है।
इन दोनों एडिशन में 8-इंच टचस्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक एयर प्योरिफायर दिया गया है । इसके अलावा वेन्यू के एडवेंचर एडिशन डुअल-कैमरा डैशकैम भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इनमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रियर पार्किंग कैमरा और लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
वेन्यू के इन एडिशन में केवल पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
टॉर्क |
114 एनएम |
172 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी |
एडवेंचर एडिशन में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है और इसके नाइट एडिशन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
कीमत और मुकाबला
हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन |
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन |
10.15 लाख रुपये से लेकर 13.38 लाख रुपये |
10.13 लाख रुपये से लेकर 13.33 लाख रुपये |
हुंडई वेन्यू की टक्कर रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful