• English
  • Login / Register

हुंडई ने अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार इंस्टर ईवी की पहली तस्वीर की जारी: कैस्पर माइक्रो एसयूवी पर बेस्ड है ये, 355 किलोमीटर रेंज का दावा

प्रकाशित: जून 11, 2024 06:57 pm । भानु

  • 527 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इंस्टर ईवी की एक झलक दिखाई है। जून के आखिर में साउथ कोरिया में आयोजित होने जा रहे बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में शोकेस किया जाएगा। बता दें कि इंस्टर कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट्स में उपलब्ध कैस्पर माइक्रो एसयूवी का ही एक ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन है। 

हुंडई इंस्टर डिजाइन

 

कंपनी द्वारा जारी की गई तस्वीरों को देखें तो इंस्टर काफी हद तक कैस्पर जैसी ही लग रही है मगर इसके डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव भी किए गए हैं। इसमें नए पिक्सल जैसे एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप ​लाइट सिग्नेचर और 4 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते इसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल ही दी जाएगी। वहीं इसमें आगे की तरफ चार्जिंग फ्लैप भी नजर आ रहा है। 

इसके अलावा इसमें राउंड शेप्ड एलईडी हेडलाइट्स और टेललैंप्स में पिक्सल जैसे सिग्नेचर भी दिए गए हैं। 

हुडई इंस्टर इंटीरियर और फीचर्स 

हुंडई इंस्टर के इंटीरियर की तस्वीरें अभी जारी नहीं की गई है मगर हमारा मानना है कि इसका इंटीरियर आईसीई मॉडल जैसा ही हो सकता है। बता दें कि कैस्पर में का केबिन काफी प्रैक्टिकल है जिसमें फ्लैट फोल्ड होने वाली फ्रंट और रियर सीट्स दी गई है। हमे उम्मीद है कि इंस्टर में भी ऐसी ही प्रैक्टिकैलिटी देखने को मिलेगी। 

फीचर्स की बात करें इसमें कैस्पर वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड और पुश बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: हुंडई आयोनिक 5 के आईसीसीयू में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 1700 से ज्यादा कार

हुडई इंस्टर स्पेसिफिकेशन

हुंडई इंस्टर इलेक्ट्रिक कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी फिलहाल सामने नहीं आई है मगर हुंडई का कहना है कि इंस्टर की डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज 355 किलोमीटर तक हो सकती है। 

हुंडई इंस्टर इंडिया लॉन्च?

हुंडई इंस्टर के भारत में लॉन्च होने का कंफर्मेशन आना अभी बाकी है। यदि इसे यहां पेश किया जाता है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी,एमजी कॉमेट ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience