Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई सेंट्रो एक बार फिर हुई बंद

प्रकाशित: मई 17, 2022 04:24 pm । सोनूहुंडई सैंट्रो

इसका सीमित स्टॉक डीलरशिप पर उपलब्ध है जिसमें अधिकांश सीएनजी वेरिएंट हो सकते हैं।

हुंडई ने सेंट्रो कार को एक बार फिर बंद कर दिया है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद किया है, हालांकि डीलरशिप पर आखिरी स्टॉक रहने तक ग्राहक इसे खरीद सकते हैं। इस हैचबैक कार की प्राइस 4.90 लाख से 6.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।

हुंडई ने भारत में 1998 में सेंट्रो कार के साथ अपना सफर शुरू किया था। उस दौरान यह कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई थी। हालांकि एक साल बाद मारुति की वैगनआर के आने से इसको कड़ी टक्कर मिलने लगी थी। जिसके चलते 2003 में पहली बार इसे कई अहम अपडेट दिए गए थे और कंपनी ने इसका सेंट्रो जिंग वर्जन उतारा। इस हैचबैक कार को हुंडई ने 2015 में बंद कर दिया था और तीन साल बाद 2018 में इसे फिर से मार्केट में पेश गया था।

हुंडई मोटर ने 2018 में सेंट्रो कार को फिर से लॉन्च करते हुए इसे बंद हो चुकी इयॉन हैचबैक से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के रूप में उतारा था। लॉन्च के वक्त इसकी प्राइस 3.9 लाख से 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई थी और बंद होने के दौरान इसकी कीमत 4.9 लाख से 6.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी।

डीलरशिप का कहना है कि जल्द लागू होने वाले कारों में छह एयरबैग नियम के चलते सेंट्रो को बंद किया गया है। इसमें अतिरिक्त चार एयरबैग शामिल करने से इसकी प्राइस काफी बढ़ जाएगी और एंट्री लेवल कार के हिसाब से ये कीमत काफी ज्यादा होगी। पिछले कुछ महीनो से सेंट्रो की औसतन हर माह 1500 से 2000 यूनिट बिक रही है और एक ये कारण भी इस गाड़ी के बंद करने का हो सकता है।

हुंडई सेंट्रो में 69पीएस 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था जिसके साथ ऑप्शनल सीएनजी किट भी दी गई थी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती थी। इस गाड़ी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए थे।

हुंडई सेंट्रो का कंपेरिजन मारुति सुजुकी वैगनआर, सेलेरियो और टाटा टियागो से था। अब ग्रैंड आई10 निओस हुंडई की एंट्री लेवल कार है।

यह भी देखें: हुंडई सेंट्रो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1018 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई सैंट्रो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई सैंट्रो

हुंडई सैंट्रो

हुंडई सैंट्रो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल20.3 किमी/लीटर
सीएनजी30.48 किलोमीटर/ किलोग्राम

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत