हुंडई भारत में 20,000 करोड़ रुपये करेगी निवेश, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर रहेगा ज्यादा फोकस

संशोधित: मई 11, 2023 07:40 pm | स्तुति

  • 666 Views
  • Write a कमेंट

कंपनी की योजना तमिल नाडु में अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की है और इसे ईवी मैन्युफक्चरिंग बेस बनाने की है

Hyundai

  • 10 साल की अवधि (2032 तक) के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
  • हुंडई तमिल नाडु में एक डेडिकेटेड बैटरी पैक असेंबली प्लांट स्थापित करेगी।
  • इससे प्रोडक्शन केपेसिटी सालाना 8.5 लाख यूनिट तक बढ़ जाएगी।
  • कंपनी अगले 5 वर्षों में प्रमुख हाइवे पर 100 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी।
  • हुंडई सस्टेनेबल भविष्य के लिए क्लीन एनर्जी सोर्स पर काम करना जारी रखेगी।

हुंडई भारत में अगले 10 साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस राशि का उपयोग तमिल नाडू के प्लांट में प्रोडक्शन को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां तैयार करने के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई आई20 को मिला फेसलिफ्ट अपडेट, भारत में 2023 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

कंपनी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग हेडक्वॉर्टर को कई वर्षों से तमिलनाडु में ही रखा है और अब कंपनी राज्य के अंदर ही अपने ऑपरेशन को बढ़ाने की योजना बना रही है। हुंडई ने यह भी घोषणा की है कि वह एक डेडिकेटेड बैटरी पैक असेंबली प्लांट स्थापित करेगी, जिसमें प्रति वर्ष 1.78 लाख बैटरी पैक असेंबल करने की क्षमता होगी।

Hyundai Ioniq 5

हुंडई इस निवेश का कुछ हिस्सा अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने और तमिलनाडु स्थित श्रीपेरंबुदूर प्लांट में अपनी सालाना उत्पादन क्षमता को 8.5 लाख यूनिट्स तक बढ़ाने के लिए आवंटित करेगी। कंपनी की योजना इस प्लांट से नए इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल पावर्ड व्हीकल्स को तैयार करने की है।

Hyundai Verna

कंपनी देश के प्रमुख हाइवे पर 100 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी। इसमें 150 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी कैपेसिटी वाले 5 ड्यूल फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन, 150 किलोवाट डीसी कैपेसिटी वाले 10 सिंगल फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन और 60 किलोवाट डीसी कैपेसिटी वाले 85 सिंगल चार्जिंग स्टेशन शामिल होंगे।

Hyundai Charging Station

हुंडई लगातार मोबिलिटी के लिए ज्यादा सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर काम करना जारी रखेगी, जिसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल बेस्ड एनर्जी सोर्स के साथ परीक्षण शामिल हो सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience