अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई आई20 को मिला फेसलिफ्ट अपडेट, भारत में 2023 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च
संशोधित: मई 11, 2023 10:53 am | स्तुति | हुंडई आई20 2020-2023
- 418 Views
- Write a कमेंट
ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए इसकी डिज़ाइन में कई हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई फीचर अपडेट्स भी दिए गए हैं जो इसके भारतीय वर्जन में शायद ही देखने को मिलेंगे
- हुंडई ने तीसरी जनरेशन आई20 को भारत में 2020 के अंत में लॉन्च किया था।
- इस गाड़ी को पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिला है, इसमें अपडेटेड फ्रंट लुक, नया रियर बंपर और नए कलर ऑप्शंस दिए गए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय मॉडल के केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें केवल मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल की गई है।
- इसकी पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह गाड़ी अब भी 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
- भारत में इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
तीसरी जनरेशन हुंडई आई20 से अंततराष्ट्रीय मार्केट में 2020 में पर्दा उठा था और अब वहां इस गाड़ी को नया फेसलिफ्ट अपडेट मिल गया है। नए अपडेट के चलते इसमें कई हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिले हैं, साथ ही इसकी इंटीरियर लाइटिंग में भी कई बदलाव किए गए हैं। अनुमान है कि कंपनी भारत में इस अपडेट मॉडल को 2023 के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
क्या मिलेगा नया ?
आई20 फेसलिफ्ट की डिज़ाइन में कई हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसमें फ्रंट पर देखने को मिलता है, आगे की तरफ इस गाड़ी में नया बंपर, नई ग्रिल, साइड इंटेक और नए हेडलैंप्स दिए गए हैं। यह कार अब पहले से ज्यादा शार्प और स्पोर्टी नज़र आती है। इसमें रियर बंपर को भी नया अपडेट दिया गया है, पीछे की तरफ इसमें अब रियर स्किड प्लेट और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एलिमेंट देखने को मिलते हैं जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।
हुंडई ने इसमें नए फाइव-पॉइंटेड स्टार डिज़ाइन वाले 16-इंच और 17-इंच के अलॉय व्हील्स का ऑप्शन रखा है। फेसलिफ्ट आई20 के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में तीन नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस लुसिड लाइम मेटेलिक, लुमेन ग्रे पर्ल और मेटा ब्लू पर्ल भी शामिल किए गए हैं। इसके लुसिड लाइम ऑप्शन में इसी शेड के केबिन हाइलाइट्स भी मिलते हैं।
जानी पहचानी फीचर लिस्ट
आई20 के अंतराष्ट्रीय मॉडल में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसके भारतीय मॉडल में नहीं मिलते हैं। इस गाड़ी की बाकी इंटीरियर डिज़ाइन पहले जैसी ही है, इसमें पहले वाले ही फीचर्स 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलने जारी हैं।
एलईडी केबिन लाइट्स और मल्टी-कलर्ड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे नए अपडेट्स इस गाड़ी के भारतीय फेसलिफ्ट वर्जन में भी देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस फेसलिफ्ट मॉडल में कई सारे एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग पहले से ही मिलते हैं।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
हुंडई आई20 हैचबैक के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, इसके भारतीय वर्जन में यही इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन के पावरट्रेन ऑप्शन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
लॉन्च व कीमत
फेसलिफ्ट आई20 की बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीसरी तिमाही तक शुरू हो जाएगी, जबकि भारत में इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में आई20 की प्राइस 7.46 लाख रुपए से 11.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज़ और सिट्रोएन सी3 से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful