टैक्सी सेगमेंट में उतरने की तैयारी में हुंडई, एक्सेंट से देगी डिज़ायर टूर को टक्कर
संशोधित: जनवरी 08, 2016 11:10 am | saad
- 24 Views
- Write a कमेंट
देश में टैक्सी और कैब सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में 15 से 20 फीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है। लिहाजा इन आंकड़ों में ऑटोमोबाइल कंपनियों को नए मौके नज़र आ रहे हैं। मारूति यहां डिज़ायर टूर मॉडल के साथ पहले से ही मौजूद है। अब हुंडई भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी में है। कंपनी की योजना एक्सेंट के नए बेस वेरिएंट के साथ आने की है, जो डिज़ायर टूर को टक्कर देगी।
टैक्सी वर्जन में आने वाले एक्सेंट के बेस मॉडल की बात करें तो इसमें में ब्लैक पिलर, फुल व्हील कैप, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग व कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर नहीं दिए जाएंगे। वहीं डिज़ायर टूर के मुकाबले कीमत कम रखने के लिए कार की सीटों पर रैक्ज़ीन अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है।
इंजन की बात करें तो इसमें शायद ही कोई बदलाव हो। टैक्सी वर्जन में मौजूदा एक्सेंट में दिया जा रहा 1.1-लीटर सीआरडीआई डीज़ल इंजन व 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। एक्सेंट का डीज़ल इंजन 71बीएचपी की पावर जनरेट करता है। सिटी में इसका माइलेज़ 18.9 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है। जो सिटी में 18 किमी प्रति लीटर व हाईवे पर 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
टैक्सी सेगमेंट में एक्सेंट को तीनो फ्यूल वर्जन में उतारना हुंडई और टैक्सी/कैब ऑपरेटर्स दोनों के लिए अच्छा कदम साबित हो सकता है। क्योंकि डिजायर टूर केवल डीज़ल ऑप्शन में ही उपलब्ध है। ऐसे में एक्सेंट कैब ऑपरेटरों के लिए नए विकल्प लेकर लाएगी।
वर्तमान समय में एक्सेंट के डीज़ल इंजन वाले बेस वेरिएंट की कीमत 5.9 लाख रूपए व पेट्रोल वेरिएंट का मूल्य 5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। माना जा रहा है कि इसका नया वेरिएंट, मौजूदा बेस वेरिएंट की जगह लेगा। इसकी कीमत भी पहले से कम होगी।
यह भी पढ़ें
- अब हुंडई एलीट आई-20/एक्टिव में आएंगे स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- सेंट्रो को दोबारा नहीं लाएगी हुंडई, हर साल उतारेगी एक नई कार
0 out ऑफ 0 found this helpful