सेंट्रो को दोबारा नहीं लाएगी हुंडई, हर साल उतारेगी एक नई कार
संशोधित: दिसंबर 31, 2015 07:33 pm | manish
- 21 Views
- Write a कमेंट
सेंट्रो, वह कार है जिसने हुंडई को भारतीय कार बाजार में पैर जमाने में सबसे ज्यादा मदद की। यह हुंडई की सबसे सफल कारों में से एक है और करीब 16 साल तक यह कार भारतीय बाज़ार में छाई रही। साल 2014 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। बीच में अटकलें थीं कि कंपनी इसे वापस ला सकती है। लेकिन हुंडई ने ऐसी किसी संभावना से इंकार कर दिया है।
हुंडई का कहना है कि साल 2020 तक यानी अगले चार वर्षों में वह हर साल एक नया मॉडल उतारेगी। हर नई कार पर एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बिजनेस लाइन को दिए इंटरव्यू में हुंडई मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ वाईके. कू ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: भारत में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर सकती है हुंडई, टारगेट से 11 हजार कारें ज्यादा बिकीं
यह भी पढ़ें: क्रेटा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016, बलेनो और क्विड को पीछे छोड़ा
उन्होंने बताया कि ‘भारतीय ऑटो बाजार में हमारी कोशिश हर साल एक प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने की है।’ सेंट्रो को लेकर उन्होंने कहा कि ‘इसे दोबारा लाने की कोई योजना नहीं है। सेंट्रो की जगह आई-10 को लाया गया था और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा।’
इस साल हुंडई ने भारतीय बाजार में अच्छी खासी सफलता हासिल की है। बिक्री के मामले में कंपनी अपने लक्ष्य से आगे रही है, वहीं इसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा ने ‘इंडियन कार आॅफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। किफायती दाम और अच्छी रि-सेल वैल्यू के चलते देश के ग्रामीण बाजार में भी हुंडई की पकड़ और मजबूत हुई है।
यह भी पढ़ें: हुंडई के तरकश से निकलेंगी ये चार खूबसूरत और ताकतवर कारें, करें थोड़ा इंतजार