हुंडई के तरकश से निकलेंगी ये चार खूबसूरत और ताकतवर कारें, करें थोड़ा इंतजार
प्रकाशित: नवंबर 30, 2015 07:45 pm । manish
- 21 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई इस वक्त कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा की सफलता पर सवार है। क्रेटा को बाजार में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली। इससे कंपनी को तो बड़ा फायदा हुआ ही, वहीं क्रेटा की सफलता ने दूसरी कंपनियों पर भी गहरा असर डाला। इस मॉडल के आने के बाद दूसरी कंपनियों भी नए मॉडल लाने या फिर पुराने मॉडलों को अपडेट करने के लिए प्रेरित हुई। मसलन महिंद्रा ने बाजार की नब्ज पकड़ते हुए एक्सयूवी-500 का ऑटोमैटिक वर्जन उतारा। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुई हुंडई अपने तरकश के चार नए तीरों को फिलहाल तराश रही है। जो क्रेटा से मिली सफलता को और आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। तो आइए, एक नज़र डालते हैं हुंडई की आने वाली चार कारों पर...
सोनाटा
अगली जनरेशन की हुंडई सोनाटा फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिज़ायन पर तैयार होगी। कार के एक्सटीरियर को एक नया लुक मिल सकता है। इसमें क्रोम फिनिशिंग के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट, 16 इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम शामिल है। वहीं बोनट के नीचे आपको मिल सकता है 254 बीएचपी की ताकत देने वाला टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन। डीज़ल वर्जन में 185 बीएचपी की ताकत देने वाला 2.4 लीटर का का थेटा-टू जीडीआई इंजन। कुल मिलाकर कहा जाए तो नई सोनाटा सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि एक पावरफुल पेशकश भी होगी।
ट्यूसाॅन
ट्यूसॉन के फैंस को इसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही इसे नए अवतार में लॉन्च किया जाना है। यह कार भी फ्लूडिक 2.0 डिज़ायन पर ही बनेगी। सबसे ज्यादा फोकस नए फीचर्स और इंस्ट्रूमेंटस पर होगा। ट्यूसॉन में टू और फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। पेट्रोल व डीज़न दोनों विकल्प मिलेंगे। देश में उतारे जाने वाले मॉडल में 1.7-लीटर पेट्रोल व 2.0-लीटर डीज़ल इंजन उपलब्ध होगा जो 114बीएचपी व 182बीएचपी की ताकत देगा।
सेंटा-फे
सेंटा-फे एसयूवी के नए अवतार को 2.2-लीटर के डीज़ल इंजन में लॉन्च करने की उम्मीद है। जो 200बीएचपी पावर के साथ 440 एनएम टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं पेट्रोल वर्जन में थेटा टू 2.4-लीटर इंजन दिया जा सकता है जो 187बीएचपी की ताकत और 241एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इन दोनों मॉडलों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। नई सेंटा-फे में भी फ्लूडिक 2.0 डिज़ायन थीम का इस्तेमाल होगा।
एलांट्रा
नए जनरेशन की हुंडई एलांट्रा को अगले साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एलांट्रा के कोरियाई मॉडल में दो पेट्रोल वर्जन व एक डीज़ल वर्जन है। डीज़ल वर्जन में 1.6-वीजीटी इंजन लगा है जो 134बीएचपी पावर के साथ करीब 300 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। पेट्रोल में एक विकल्प 1.6-जीडीआई इंजन का है जो 130बीएचपी पावर, 160एनएम टॉर्क देता है, वहीं 2.0-एनयू इंजन 147 बीएचपी पावर के साथ करीब 180एनएम का टॉर्क देता है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful