भारतीय मार्केट में हुंडई ने बेची 40 लाख कारें
संशोधित: नवंबर 26, 2015 08:11 pm | nabeel
- 27 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने भारत में 40 लाख कारें बेचकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी ने 19 साल पहले सेंट्रो कार के साथ घरेलू बाजार में कदम रखा था। हुंडई की हाल ही में लाॅन्च हुई काॅम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा ने ग्रोथ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय बाजार में क्रेटा की अब तक 70,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में भी हुंडई सबसे आगे नजर आती है। इस सेगमेंट में एलीट आई20 सबसे अधिक बिकने वाली कार है।
एलीट आई20 इंडिया में 2014 में आई थी। इसकी अब तक 1.50 लाख से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं। ‘इंडियन कार आॅफ द ईयर (आईसीओटीवाई) 2015’ अवाॅर्ड तो इसके नाम है ही।कंपनी का कहना है कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एलीट आई20 की हिस्सेदारी 66 प्रतिशत हैं। इसके अलावा सेडान सेंगमेंट में हुंडई की वरना भी स्टाइलिश और काफी पसंद की जाने वाली कार है। इसे फ्लूडिक डिजायन में पेश किया गया था। इलांट्रा भी इसकी शानदार और खूबसूरत कारों में से एक है।
इस मौके पर हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के एमडी वाईके कू ने कहा कि ‘आज हुंडई 10 प्रॉडक्ट्स वाला एक मजबूत ब्रांड है। हमारे पास हर सेगमेंट के लिए सबसे बेहतर क्वालिटी वाले प्रॉडक्ट हैं। इनमें ईयॉन से लेकर सांता फे तक की रेंज शामिल है। हुंडई का फोकस हमेशा से एेसे मेक इन इंडिया उत्पाद बनाने पर रहा है जो पूरी दुनिया के लिए बने हैं।’
यह भी पढ़ें :