भारत में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर सकती है हुंडई, टारगेट से 11 हजार कारें ज्यादा बिकीं
प्रकाशित: दिसंबर 30, 2015 12:00 pm । sumit
- 21 Views
- Write a कमेंट
क्रेटा की सफलता ऐसा रंग लाएगी, यह हुंडई ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। इस नए मॉडल के दम पर कंपनी रिकॉर्ड बिक्री की ओर बढ़ रही है। भारतीय कार बाजार में तो कंपनी अपने निर्धारित लक्ष्य से कहीं आगे निकल गई है। घरेलू बाजार में हुंडई ने इस साल 4.76 लाख कारें बेची हैं जबकि लक्ष्य 4.65 लाख कारों का था। यानी कंपनी ने 11 हजार कारें ज्यादा बेचीं। सूत्रों की माने तो साल खत्म होते-होते यह आंकड़ा 5 लाख के पार जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में हुंडई ने बेची 40 लाख कारें
क्रेटा की बात करें तो इसकी बुकिंग 92 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें 16 हजार कारें निर्यात के लिए हैं। लॉन्च के पांच महीने में ही यह कॉम्पैक्ट एसयूवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार हो गई है। बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने क्रेटा का प्रोडक्शन 6500 कारों से बढ़ाकर 7500 यूनिट प्रति माह कर दिया है।
यह भी पढ़ें: क्रेटा बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर-2016, बलेनो और क्विड को पीछे छोड़ा