Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई करेगी जनरल मोटर्स के प्लांट का अधिग्रहण, एमओयू किया साइन

प्रकाशित: अगस्त 17, 2023 03:11 pm । सोनू

अधिग्रहण के बाद देश में हुंडई के तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हो जाएंगे और कंपनी हर साल 10 लाख कारें तैयार पाएगी

  • हुंडई जनरल मोटर्स की जमीन, बिल्डिंग, मशीनरी और मैन्युफैक्चरिंग इक्यूपमेंट का अधिग्रहण करेगी।
  • अधिग्रहण के बाद कंपनी के तीनों प्लांट की कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी एक साल में 10 लाख कारें तैयार करने की हो जाएगी।
  • कंपनी की योजना इस प्लांट में 2025 से मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन शुरू करने की है।

हुंडई ने जनरल मोटर्स के महाराष्ट्र के तालेगांव स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए एक एमओयू साइन किया है। इस नए प्लांट के बाद हुंडई के देशभर में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हो जाएंगे जिनमें दो श्रीपेरंबुदूर, तमिलनाडु में है।

इस अधिग्रहण में हुंडई जनरल मोटर्स की जमीन और बिल्डिंग के साथ ही प्लांट की मशीनरी और मैन्युफैक्चरिंग इक्यूपमेंट को अपने कंट्रोल में लेगी। इस नए प्लांट के साथ कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी एक साल में 10 लाख कारें तैयार करने की हो जाएगी। वर्तमान में हुंडई की प्रोडक्शन कैपेसिटी दो प्लांट में एक साल में 8.2 लाख यूनिट तैयार करने की है। जनरल मोटर्स के प्लांट की कैपेसिटी एक साल में 1.3 लाख गाड़ियां तैयार करने की है जिससे कंपनी अपने टारगेट प्रोडक्शन कैपेसिटी तक पहुंच पाएगी।

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिवल सीजन तक लॉन्च हो सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें, आप भी डालिए एक नजर

कंपनी भारत में ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करने का रिव्यू करेगी और इन्हें तमिलनाडु प्लांट स्थित एक प्लांट में तैयार किया जाएगा। भारत में तीन प्लांट होने से कंपनी को कारों का वेटिंग पीरियड घटाने में भी मदद मिलेगी और कंपनी ज्यादा गाड़ियों को एक्सपोर्ट भी कर पाएगी। अभी कंपनी ने केवल एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, इस अधिग्रहण को अथॉरिटी अप्रुवल मिलना और एमओयू में लिखी शर्तो को पूरा करना जरूरी है।

भारत में वर्तमान में हुंडई की 13 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें दो इलेक्ट्रिक कार - आयोनिक 5 और कोना इलेक्ट्रिक शामिल है। कंपनी अगले साल क्रेटा, आई20, और कोना ईवी के अपग्रेड वर्जन लॉन्च करेगी।

होंडा की योजना निकट भविष्य में भारत में नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की है। इनमें एक हुंडई क्रेटा ईवी भी शामिल होगी जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा हुंडई एक एमपीवी कार को भी लॉन्च कर सकती है जिसकी कीमत कैरेंस के बराबर हो सकती है और इसे टोयोटा इनोवा के मुकाबले में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच सीएनजी Vs हुंडई एक्सटर सीएनजी: माइलेज कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 545 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत