Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई के लग्जरी ब्रांड जेनेसिस की कारें भारत में हो सकती हैं लॉन्च

संशोधित: मार्च 29, 2023 03:27 pm | भानु
700 Views

  • लग्जरी डिविजन के तहत 2015 में हुंडई ने स्थापित किया था जेनेसिस मोटर ब्रांड
  • ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और वोल्वो जैसे ब्रांड्स को इंटरनेशनल मार्केट में कड़ी टक्कर देता है ये ब्रांड

जिस तरह से लेक्सस, टोयोटा का एक लग्जरी ब्रांड है ठीक उसी तरह हुंडई मोटर ग्रुप का भी एक लग्जरी ऑटोमोटिव ब्रांड जेनेसिस है। इस ब्रांड की कारों को आपने आमतौर पर कोरियन डेलिगेट्स के जरिए ही देखा होगा, मगर अब एक रिपोर्ट की मानें तो इस ब्रांड की कारें भारत की सड़कों पर आम होती नजर आ सकती हैं।

हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ अनसु किम ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनी और उसके निवेशक जेनेसिस ब्रांड की कारों को भारत में उतारने पर अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘यहां इंपोर्ट करके कारें बेचने के बजाए यहीं गाड़ियों को तैयार करके बेचना ज्यादा सही रह सकता है।' हालांकि उन्होंने कहा है कि ‘इस साल इसे शुरू करने की संभावना काफी कम है।' बता दें कि जेनेसिस की कारें इंपोर्ट करने के बजाए यहीं उन्हें तैयार करने से कारें ज्यादा सस्ती पड़ेगी और दूसरे ब्रांड्स को ये कंपनी कड़ी टक्कर दे पाएगी।

जेनेसिस ब्रांड 2015 में बना था जिसने साउथ कोरिया से बाहर नॉर्थ अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कुछ भागों में काफी नाम कमाया है। इस ब्रांड के मॉडल अपनी यूनीक स्टाइल के कारण काफी पॉपुलर हैं जो हुंडई की रेगुलर कारों से अलग नजर आते हैं। मौजूदा समय में इस ब्रांड के लाइनअप में कुछ सेडान और एसयूवी मौजूद है, जिनमें कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल है।

ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज, जगुआर और वोल्वो को जेनेसिस टक्कर देती है। कंपनी की भारत में असेंबल हुई कार की कीमत 55 लाख रुपये एक्सशोरूम हो सकती है और इसके ज्यादा प्रीमियम मॉडल्स की कीमत 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत