• English
  • Login / Register

हुंडई भारत में लॉन्च करेगी अपनी कारों के 'एन' वेरिएंट, जानें क्या होगा ख़ास

प्रकाशित: मई 29, 2019 03:31 pm । nikhil

  • 593 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स आने वाले तीन सालों में यानी 2022 तक अपनी कारों के 'एन मॉडल' भारत में पेश करेगी। इस बात की घोषणा हुंडई के ग्लोबल रिसर्च एंड डेवलपमेंट और एन परफॉर्मेंस डिवीज़न के प्रमुख अल्बर्ट बर्मन ने की है। 'एन मॉडल' हुंडई की कारों के परफॉर्मेंस वर्ज़न को कहा जाता है। वर्तमान में हुंडई ''एन'' बैजिंग के साथ दो प्रकार के मॉडल/वेरिएंट को लॉन्च करती है, इनमें ''एन परफॉर्मेंस'' और ''एन लाइन" शामिल है।

जैसा की नाम से साफ़ है 'एन परफॉर्मेंस' हुंडई की कारों के परफॉर्मेंस वेरिएंट को कहा जाता है, जो उनके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा पावर और बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिहाज़ से बनाए बनाए जाते है। वर्तमान में हुंडई की एन परफॉर्मेंस कारों के बेड़े में आई30 एन हॉट हैचबैक, आई30 एन फास्टबैक (कॉम्पैक्ट 4-डोर कूपे) और वैलोस्टर एन (2-डोर हैचबैक) कारें शामिल हैं। इन सभी कारों में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 275 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करता है।                          

 

वहीं, एन लाइन वेरिएंट कुछ स्पोर्टी कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आते हैं, जिनके स्टीयरिंग, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम को भी स्पोर्टी अनुभव के लिए ट्यून किया जाता है। वर्तमान में, हुंडई आई30, आई30 फास्टबैक और ट्यूसॉन एसयूवी के एन लाइन वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हुंडई जल्द ही वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के एन बैजिंग वाले वर्ज़न को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी।  

उम्मीद है कि कंपनी भारत में शुरुआती चरणों में दोनों एन वेरिएंट में से ''एन लाइन'' वेरिएंट को पेश करेगी। एन परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमतें बहुत ज्यादा होती है, जिसके चलते शायद फ़िलहाल इन्हें भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, आई30 एन परफॉर्मेंस कार की कीमत भारत में उपलब्ध मिनी कूपर एस (34.2 लाख रुपये) के लगभग बराबर है।  

भारत में इन दिनों एसयूवी सेगमेंट की कारें बेहद पॉपुलर हैं, जिसे देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी वेन्यू, क्रेटा या ट्यूसॉन के एन लाइन वर्ज़न को लॉन्च कर सकती है। हुंडई अपनी आई20 हैचबैक के एन वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।  

साथ ही पढ़ें: वेन्यू एसयूवी के इस खास वर्जन पर काम कर रही है हुंडई, क्या भारत आएगी ये कार ?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience