Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई ने भारत में एन लाइन बेस्ड मर्केंडाइज किए लॉन्च, पोलो टी शर्ट,जैकेट समेत कई शानदार प्रोडक्ट्स की मिलेगी रेंज

संशोधित: मार्च 15, 2022 01:16 pm | स्तुति | हुंडई आई20 n line 2021-2023

हुंडई मोटर ने आई20 एन लाइन के साथ सितंबर 2021 में भारत में अपने एन लाइन मॉडल्स की बिक्री शुरू की थी। अब कंपनी ने यहां एन लाइन मर्केंडाइज की लंबी रेंज पेश की है। ये मर्केंडाइज केवल हुंडई के सिग्नेचर डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगी।

एन लाइन मर्केंडाइज की लॉन्चिंग पर कमेंट करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एन्ड सर्विस) तरुण गर्ग ने बताया कि “हुंडई की कारों को ख़ास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया जा रहा है। ऐसे समय में जब हम मिलेनियल्स कंज़्यूमर को बढ़ावा दे रहे हैं, तो हमने उन ग्राहकों के लिए मजेदार और रोमांचक ड्राइविंग अनुभवों को फिर से परिभाषित करने की कोशिश की है जो स्पोर्टीनेस को अपनाना पसंद करते हैं। हमने एन लाइन रेंज मर्केंडाइज को लॉन्च किया है जो भारत में हमारी एन लाइन कारों की फिलॉसफी को पूरी तरह से दर्शाते हैं।”

एन लाइन रेंज मर्केंडाइज को "गियर फॉर द प्लेयर" की थीम पर तैयार किया गया है जो स्पोर्टीनेस और फन एक्सपीरिएंस की फील देते हैं।

इसके कलेक्शन में पोलो टी शर्ट, राउंड नैक टी-शर्ट, जैकेट, हूडी, कैप्स समेत कई रोमांचक प्रोडक्ट्स शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट:-

आइटम

प्रोडक्ट हाइलाइट

पोलो टी शर्ट

ब्लू व व्हाइट कलर में उपलब्ध

फैब्रिक : 100% प्रीमियम पोलिएस्टर

फैब्रिक फीचर्स : नमी एब्जॉर्ब करने वाला व लाइट वेट

राउंड नैक टी शर्ट

ब्लू व व्हाइट कलर में उपलब्ध

फैब्रिक : 100% कॉटन सिंगल जर्सी

फैब्रिक फीचर्स : सॉफ्ट टच, ब्रिथेबल व ड्यूरेबल

जैकेट

ब्लू व व्हाइट कलर में उपलब्ध

फैब्रिक : 100% पोलिएस्टर (100% पॉली लाइनिंग के साथ)

फैब्रिक फीचर्स : पानी से बचाने वाला, लाइट वेट व सभी वैदर के लिए उपयुक्त

हूडी

ब्लू कलर में उपलब्ध

फैब्रिक : 60% कॉटन, 40% पोलिएस्टर

फैब्रिक फीचर्स : सॉफ्ट टच, ब्रिथेबल, ड्यूरेबल

कैप

ब्लू व व्हाइट कलर में उपलब्ध

फैब्रिक : 100% कॉटन ट्विल पीच फिनिश के साथ

फैब्रिक फीचर्स : सॉफ्ट टच, ब्रिथेबल, ड्यूरेबल

मोनोक्यूलर

लेंस रेंज : 40x60 मिलीमीटर

एरो बुल ब्लूटूथ स्पीकर

आउटपुट पावर -10 वाट

सॉकर बॉल

साइज़ 5

रकसैक बैग

केपेसिटी – 20 लीटर

की रिंग

-

ट्रेवल कॉफी मग

केपेसिटी - 340 मिलीलीटर

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2455 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 n line 2021-2023

हुंडई आई20 एन लाइन

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत