• English
    • Login / Register

    हुंडई इण्डिया का 10वां आॅलवेज़ अराउण्ड केम्पेन शुरू

    संशोधित: अक्टूबर 12, 2015 05:55 pm | cardekho

    21 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई मोटर्स इण्डिया ने अपना 10वां देशव्यापी आॅलवेज़ अराउण्ड केम्पेन शुरू कर दिया है। यह केम्पेन 23 अगस्त 2015 से शुरू हुआ है जिसमें देशभर में सुविधाजनक स्थानों पर हुंडई ग्राहकों के लिए मुफ्त 18 पोइंट चैकअप लगाए जाएंगे। कोरियन कंपनी ने वायदा किया है कि इस साल के अंत तक करीब 8000 जगहों को इस केम्पेन के तहत कवर किया जाएगा।

    कंपनी के अनुसार हुडंई आॅलवेज़ अराउण्ड केम्पेन में सुविधाजनक मुफ्त 18 पोइंट चैकअप लगाए जाएंगे जिसमें कारों की जांच, सर्विस, मुफ्त धुलाई और आइल टाॅप-अप जैसे सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही हुडंई की टीम सेल्स और सर्विस के बाद ग्राहकों के सुझाव और फीडबैक भी जानेगी। केम्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने निकटतम डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

    आगे जानकारी देते हुए हुंडई मोटर्स इण्डिया लिमिटेड (HMIL) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि ‘‘आॅलवेज़ अराउण्ड केम्पेन हमारे ग्राहकों की संतुष्टि के स्तर को बढ़ाने की एक पहले है। हमारा उद्देश्य जीवनभर के लिए ग्राहकों के साथ जुड़कर उन्हें हुडंई का प्रिमियम अनुभव प्रदान करना है। हम हमारे उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए समय-समय पर ऐसे आयोजन आयोजित कराते रहते हैं। इस तरह के आयोजनों से हमें पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा रेंसपोंस मिला है और हमें विश्वास है कि इस बार भी यह केम्पेन सफल साबित होगा।’’

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience