• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs वेन्यू Vs एक्सटर: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: जुलाई 17, 2023 06:46 pm । भानुहुंडई एक्सटर

  • 703 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Exter Vs Grand i10 Nios Vs Venue

माइक्रो एसयूवी स्पेस में 6 लाख रुपये की कीमत के साथ हुंडई एक्सटर ने एंट्री ले ली है। ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड ये हुंडई की सबसे अफोर्डेबल एसयूवी है जिसे वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से नीचे पोजिशन किया गया है। एक्सटर 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 10 लाख तक पहुंचती है। इसकी कीमत ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू के कुछ वेरिएंट्स से ज्यादा भी है। 

हमनें यहां एक्सटर, ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू की कीमतों को कंपेयर किया है जो इस प्रकार से है:

पेट्रोल-मैनुअल प्राइस: 

हुंडई एक्सटर

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

हुंडई वेन्यू

ईएक्स मैनुअल -  6 लाख रुपये

एरा मैनुअल -  5.73 लाख रुपये

 

 

मैग्ना मैनुअल -  6.63 लाख रुपये

 

एस मैनुअल -  7.27 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज एग्जिक्यूटिव -  7.18 लाख रुपये

 

 

स्पोर्ट्ज -  7.22 लाख रुपये

 

एसएक्स मैनुअल -  8 लाख रुपये

एस्टा -  7.95 लाख रुपये

ई मैनुअल -  7.77 लाख रुपये

एसएक्स (ऑप्शनल) मैनुअल -  8.64 लाख रुपये

 

एस मैनुअल -  8.94 लाख रुपये

एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट -  9.32 लाख रुपये

 

एस (ऑप्शनल) मैनुअल -  9.76 लाख रुपये

 

 

एस (ऑप्शनल) टर्बो आईएमटी -  10.44

 

 

एसएक्स मैनुअल -  10.93 लाख रुपये

Fiery Red
 

  • ग्रैंड आई10 निओस के बेस वेरिएंट एरा की कीमत एक्सटर के ईएक्स वेरिएंट से 26,000 रुपये कम है। वहीं वेन्यू के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत इस हैचबैक से 2 लाख रुपये ज्यादा है। 

Fiery Red

  • तीनों मॉडल्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 
  • ग्रैंड आई10 निओस के कुछ वेरिएंट्स एक्सटर के इतनी ही कीमत पर आने वाले कुछ वेरिएंट्स से ज्यादा फीचर लोडेड हैं। निओस का टॉप वेरिएंट एक्सटर के मिड वेरिएंट एसएक्स से ज्यादा अफोर्डेबल है और एक्सटर के इस मिड वेरिएंट में सिर्फ सनरूफ का फीचर एडवांटेज मिलता है जबकिे इसमें दूसरे कंफर्ट फीचर्स मौजूद नहीं है। 
  • एक्सटर के एसएक्स एमटी वेरिएंट और ग्रैंड आई10 निओस के टॉप वेरिएंट एस्टा के मुकाबले वेन्यू का बेस वेरिएंट ई ज्यादा अफोर्डेबल है। 
  • ये भी जान लें कि एक्सटर के मुकाबले वेन्यू ज्यादा बड़ी कार है जो इसकी एक प्रमुख एडवांटेज है। जब बात समान कीमत वाले वेरिएंट्स की आती है तो यहां एक्सटर में आपको ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। 
  • एक्स्टर के फीचर लोडेड वेरिएंट एसएक्स ऑप्शनल की कीमत वेन्यू के लोअर वेरिएंट एस से कम है। 

2023 Hyundai Grand i10 Nios

  • एक्सटर के टॉप वेरिएंट एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेन्यू के वेन्यू के एस ऑप्शनल से 40,000 रुपये सस्ता है जिसमें ड्युअल डैश कैम,सनरूफ,वायरलेस चार्जर,अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। 
  • एक्सटर के टॉप वेरिएंट से 1.1 लाख रुपये की ज्यादा कीमत में आने वाला हुंडई वेन्यू एस ऑप्शनल वेरिएंट में 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स से लैस 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी उपलब्ध है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 
  • एक्सटर के फीचर लोडेड वेरिएंट के मुकाबले वेन्यू के टॉप मैनुअल वेरिएंट की कीमत 1.6 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 16 इंच बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो एक्सटर माइक्रो एसयूवी में मौजूद नहीं है। 


पेट्रोल एएमटी: 

हुंडई एक्सटर

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

हुंडई वेन्यू

 

मैग्ना एएमटी -  7.28 लाख रुपये

 

 

स्पोर्ट्ज एग्जिक्यूटिव एएमटी -  7.75 लाख रुपये

 

एस एएमटी -  7.97 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज एएमटी -  7.79 लाख रुपये

 

एसएक्स एएमटी -  8.68 लाख रुपये

एस्टा एएमटी -  8.51 लाख रुपये

 

एसएक्स (ऑप्शनल) एएमटी -  9.32 लाख रुपये

 

 

एसएक्स (ऑप्शनल) कनेक्ट एएमटी -  10 लाख रुपये

 

 

 

 

एस टर्बो डीसीटी -  11.43 लाख रुपये

  • ग्रैंड आई10 निओस के एंट्री लेवल एएमटी वेरिएंट की कीमत एंट्री लेवल एक्सटर एएमटी से 69,000 रुपये अफोर्डेबल है। यहां तक कि निओस स्पोर्ट्ज एएमटी की कीमत एंट्री लेवल एक्सटर एस एएमटी से 18,000 रुपये कम है। 
  • एक्सटर में एएमटी के साथ पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है जो आपको ग्रैंड आई10 निओस में नहीं मिलेगा। 

  • ग्रैंड आई10 निओस एस्टा एएमटी और एक्सटर एसएक्स एएमटी की कीमत लगभग बराबर है मगर निओस में आपको एक्सटर में दिए गए सनरूफ के फीचर को छोड़कर बाकी काफी अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर एसयूवी में मिलते हैं ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

  • हुंडई ने वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल एएमटी का ऑप्शन नहीं दिया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के तौर पर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच का ऑप्शन दिया गया है जो काफी महंगा ऑप्शन है। वेन्यू का टॉप वेरिएंट एस टर्बो एक्सटर के टॉप एएमटी मॉडल से 1.43 लाख रुपये महंगा है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर देगी कितना माइलेज? जानिए यहां

ग्रैंड आई10 निओस और एक्सटर में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। इनकी कीमत कुछ इस प्रकार से है:

एक्सटर

ग्रैंड आई10 निओस

 

मैग्ना सीएनजी -  7.58 लाख रुपये

एस सीएनजी -  8.24 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज सीएनजी -  8.13 लाख रुपये

एसएक्स सीएनजी -  8.97 लाख रुपये

 

  • जहां ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी का बे​स वेरिएंट काफी अफोर्डेबल है मगर निओस के स्पोर्ट्ज और एक्सटर के एस वेरिएंट्स की कीमत आसपास ही है। एक्सर का एसएक्स सीएनजी वेरिएंट 80,000 रुपये महंगा है मगर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर एडवांटेज मिलता है। 

Hyundai Exter SX CNG

ग्रैंड आई10 निओस,एक्सटर और वेन्यू की कीमतें उनके साइज के हिसाब से तय की गई हैं। आप चाहें तो हुंडई एक्सटर के मुकाबले कम पैसों में निओस के रूप में एक फीचर लोडेड हैचबैक ले सकते है। वहीं आपको ज्यादा कीमत में प्रीमियम सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ले सकते हैं।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience