• English
  • Login / Register

असल में कितना माइलेज देती है हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पेट्रोल और डीजल एमटी, जानिए यहां

संशोधित: सितंबर 23, 2019 02:55 pm | सोनू | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

तीसरी जनरेशन की हुंडई ग्रैंड आई10 निओस भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 5 लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये के बीच है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया गया है, जबकि डीजल इंजन बीएस4 मानदंडो पर आधारित है। 

हाल ही में हमने ग्रैंड आई10 निओस के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इसके पेट्रोल एमटी और डीजल एमटी वेरिएंट को चलाकर देखा है, तो क्या रहे इसके नतीजे जानेंगे यहां:-

 

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1197 सीसी

1186 सीसी

पावर

83 पीएस

75 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

190 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

एआरएआई माइलेज

20.7 किलोमीटर प्रति लीटर

26.2 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

15.12 किलोमीटर प्रति लीटर

19.39 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाइवे)

18.82 किलोमीटर प्रति लीटर

21.78 किलोमीटर प्रति लीटर

हमारे टेस्ट में इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल ने कंपनी द्वारा बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। इसके पेट्रोल मॉडल के माइलेज का दावा 20 किलोमीटर प्रति लीटर है, लेकिन सिटी में इसने 5 और हाइवे पर करीब दो किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया। 

डीजल इंजन ने भी कंपनी द्वारा बताए आंकड़ों से कम माइलेज दिया। इसके डीजल मॉडल के माइलेज का दावा 26 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि हमारे टेस्ट में इसने सिटी में 19 किलोमीटर प्रति लीटर और हाइवे पर 22 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज दिया। 

असल माइलेज का पता करने के लिए हमने इन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिनके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

 

50% सिटी, 50% हाइवे

25% सिटी,725% हाइवे

75% सिटी, 25% हाइवे

निओस 1.2 पेट्रोल एमटी

16.76 किमी प्रति लीटर

17.73 किमी प्रति लीटर

15.90 किमी प्रति लीटर

निओस 1.2 डीजल एमटी

20.51 किमी प्रति लीटर

21.12 किमी प्रति लीटर

19.93 किमी प्रति लीटर

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सड़क की स्थिति, कार की कंडिशन और कार चलाने के तौर तरीकों पर कार का माइलेज निर्भर करता है। ऐसे में हमारे और आपके माइलेज के आंकड़ों में अंतर हो सकता है।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience