हुंडई वेन्यू वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है ग्रैंड आई10 निओस
संशोधित: अगस्त 30, 2019 09:42 am | सोनू | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने हाल ही में नई जनरेशन की ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसके यूरोप में लॉन्च होने वाले मॉडल से पर्दा उठाया है। यूरोप इसका एन परफॉर्मेंस वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। परफॉर्मेंस वेरिएंट को वहां टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसे अच्छे से कवर किया हुआ है, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। इस में स्पोर्टी ड्यूल एग्जॉस्ट, चौड़े टायर और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्पोर्टी अहसास लाने के लिए व्हील के बीच में रेड कलर की कैप दी गई है। इसकी आगे वाली ग्रिल स्पोर्टी और एयरडैम बड़ा है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाता है।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां अभी परफॉर्मेंस वेरिएंट लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जल्द ही भारत में भी इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट उतारा जा सकता है। चर्चाएं हैं कि इसके परफॉर्मेंस मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह इंजन 100 पीएस और 120 पीएस दो पावर ट्यूनिंग के उपलब्ध है।
भारत में यह इंजन हुंडई वेन्यू में दिया गया है। वेन्यू में यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। माना जा रहा है कि ग्रैंड आई10 निओस में 100 पीएस पावर ट्यूनिंग वाला इंजन दिया जा सकता है।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। आमतौर पर टर्बो पेट्रोल वाले मॉडल की कीमत रेग्यूलर मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ग्रैंड आई10 निओस एन-लाइन की कीमत 8.9 लाख रुपये हो सकती है। अगर कंपनी इस में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स देती है तो इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास तक जा सकती है। भारत में इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला फोक्सवैगन पोलो जीटी और टाटा टियागो जेटीपी से होगा।
यह भी पढें : जल्द हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में भी मिलेगा सीएनजी का विकल्प