हुंडई लाई ग्रैंड आई-10 का ड्यूल-टोन एडिशन

प्रकाशित: फरवरी 12, 2018 09:54 am । raunakहुंडई ग्रैंड आई10

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2018 Hyundai Grand i10 Dual-Tone

हुंडई ने ग्रैंड आई-10 का ड्यूल-टोन एडिशन पेश किया है। ड्यूल-टोन एडिशन को स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला फोर्ड फीगो और मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट से होगा।

2018 Hyundai Grand i10 Dual-Tone

ग्रैंड आई-10 ड्यूल-टोन एडिशन का डिजायन लेआउट एलीट आई20 से लिया गया है। इस में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है, जबकि स्पोर्ट्ज वेरिएंट के डैशबोर्ड पर बैज़ कलर फिनिशिंग दी गई है। सीटों पर नई अपहोल्स्ट्री, रेड कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ दी गई है। गियर शिफ्ट नोब और लैदर वाले स्टीयरिंग व्हील पर रेड हाइलाइटर देखी जा सकती है। राइडिंग के लिए इस में 14 इंच के अलॉय व्हील, डार्क गनमैटल फिनिशिंग के साथ दिए गए हैं। इस में स्पोर्ट्ज वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं।

Hyundai Grand i10 Dual-Tone

ग्रैंड आई-10 ड्यूल-टोन एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में दिखी हुंडई आयनिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience