हुंडई एक्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 10 जुलाई को होगी लॉन्च
हुंडई एक्सटर की बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है
- एक्सटर में एच-शेप्ड हेडलाइट और टेललाइट और रूफ रल्स दी गई है।
- इसमें सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी कार का सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो गया है। इसे हुंडई के तमिलनाडु स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है और कंपनी ने इसकी पहली यूनिट को खाकी कलर में तैयार किया है। एक्सटर कार की बुकिंग कंपनी 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ पहले ही शुरू कर चुकी है। यहां देखिए इस हुंडई कार में क्या कुछ मिलेगा खासः
स्टाइलिश डिजाइन
एक्सटर हुंडई की नई एंट्री-लेवल एसयूवी कार होगी। इसे बोल्ड लुक दिया गया है और इसे स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें चंकी व्हील आर्क, बॉडी क्लेडिंग और रूफ रेल्स दी गई है। इसके अलावा इसमें एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल और एच-शेप्ड टेललाइटें, बड़ी स्किड प्लेट, और प्रोजेक्टर हेडलाइट पर क्रोम सराउंडिंग जैसे एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।
फीचर
हुंडई ने एक्सटर के कुछ फीचर से पर्दा उठा दिया है। इस माइक्रो एसयूवी कार में ड्यूल-कैमरा डैशकैम, क्रूज कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए एक्सटर कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सभी सीटों के लिए रिमाइंडर, और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
इंजन
यह ग्रैंड आई10 निओस वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है और इसमें निओस वाले ही इंजन दिए जाएंगे। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/114एनएम), 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। इस इंजन के साथ इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाएगा जिसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हुंडई एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले मिलेंगे ये 5 एडिशनल फीचर्स
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई एक्सटर को भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती जा सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर यह रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट को भी टक्कर देगी।
हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें
I have already booked one. Would like to know the boot space and mileage. Are they better than Grand i10?
Info on Ground clearance is what I would like to know. Would've booked long back had this info been available.
- View 2 replies Hide replies
- जवाब
The ground clearance is lesser when compared to punch and magnite. I hear it's 166mm which is very low for Indian roads.
The ground clearance is lesser when compared to punch and magnite. I hear it's 166mm which is very low for Indian roads.