• English
  • Login / Register

क्या खासियतें समाई हैं नई हुंडई एलीट आई20 में, जानिये यहां

संशोधित: फरवरी 20, 2018 12:59 pm | dinesh | हुंडई एलीट आई20 2017-2020

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

2018 Hyundai Elite i20

हुंडई ने हाल ही में नई एलीट आई20 को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.35 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 9.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी बलेनो, फॉक्सवेगन पोलो और होंडा जैज़ से है। नई एलीट आई20 पहली नज़र में कितना प्रभावित करती है और इस में क्या खासियतें समाई हैं, इसके बारे में जानेंगे यहां...

कीमत

  पेट्रोल डीज़ल
ईरा 5.35 लाख रूपए 6.73 लाख रूपए
मैगना एग्जीक्यूटिव 5.99 लाख रूपए 7.31 लाख रूपए
स्पोर्ट्ज 6.59 लाख रूपए 7.83 लाख रूपए
एस्टा 7.11 लाख रूपए 8.36 लाख रूपए
एस्टा (ड्यूल-टोन) 7.36 लाख रूपए 8.60 लाख रूपए
एस्टा (ओ) 7.90 लाख रूपए 9.15 लाख रूपए

बाहरी डिजायन

2018 Hyundai Elite i20

नई एलीट आई20 में मौजूदा मॉडल की झलक को बरकरार रखा गया है, हालांकि कुछ ऐसी जगह भी है जहां बदलाव नज़र आएगा। इस में नए बंपर, कास्केडिंग हैक्सागोनल ग्रिल और नए फॉग लैंप्स दिए गए हैं। हैडलैंप्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में मौजूदा मॉडल वाले हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं।

2018 Hyundai Elite i20

पीछे वाले हिस्से में कई अहम बदलाव हुए हैं। यहां बड़े एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स दिए गए हैं। नंबर प्लेट को टेलगेट पर रखा गया है। पीछे वाले बंपर पर ब्लैक क्लेडिंग दी गई है जो इस में प्रीमियम कार वाला अहसास लाती है।

2018 Hyundai Elite i20

साइड वाले हिस्से का डिजायन करीब-करीब मौजूदा मॉडल जैसा है। टॉप वेरिएंट में 16 इंच के नए डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि बाकी वेरिएंट में 14 इंच और 15 इंच के व्हील दिए गए हैं।

2018 Hyundai Elite i20

नई एलीट आई20 को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है।

केबिन

2018 Hyundai Elite i20

बाहरी डिजायन की तरह केबिन का डिजायन भी मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है। नई एलीट आई20 के सभी वेरिएंट (एस्टा को छोड़) में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज थीम दी गई है। एस्टा वेरिएंट में ऑल ब्लैक लेआउट, ऑरेंज और रेड हाइलाइटर के साथ दिया गया है। इस में एसी वेंट्स, गियर लेअर और सीटों पर ऑरेंज और रेड हाइलाइर दिए गए हैं। डैशबोर्ड का डिजायन काफी साफ-सुथरा है। टचस्क्रीन के नीचे की तरफ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट दी गई है।

हुुंडई कारों की छवि अच्छे फीचर वाली कारों की रही है। इस मामले में नई एलीट आई20 भी अलग नहीं है। नई एलीट आई20 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और रियर पार्किंग कैमरा सपोर्ट करता है। नई वरना की तरह इस में हुंडई ऑटो लिंक सपोर्ट और आर्कमी साउंड ट्यूनिंग कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके अलावा ऑटोमैटिक हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल और एडजस्टेबल बाहरी शीशे, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील समेत कई काम के फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

2018 Hyundai Elite i20

नई हुंडई एलीट आई20 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का यू2 सीआरडीआई इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, वहीं डीज़ल वेरिएंट में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। मई 2018 से पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

सेफ्टी फीचर

2018 Hyundai Elite i20

नई एलीट आई20 में पैसेंजर सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है। सुरक्षा के लिए इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और प्री-टेंशनर फ्रंट सीट बेल्ट स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट एस्टा (ओ) में छह एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।

वेरिएंट

नई एलीट आई20 कुल पांच वेरिएंट ईरा, मैगना एग्जीक्यूटिव, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध है। ईरा बेस वेरिएंट है, इस में सेंट्रल लॉकिंग, रूफ एंटेना, पावर स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एसी और एडजस्टेबल विंग मिरर दिए गए हैं। एस्टा (ओ) टॉप वेरिएंट है, इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience