• English
  • Login / Register

लॉन्चिंग के एक महीने में नई हुंडई एलांट्रा को मिली 1100 बुकिंग

प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2016 05:31 pm । alshaarहुंडई एलांट्रा 2015-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई की नई एलांट्रा सेडान ने लॉन्चिंग के मात्र एक महीने में 1100 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली हैं। इस सेडान के बारे में 18000 से ज्यादा लोगों ने पूछताछ भी की है। टोयोटा की कोराला एल्टिस और स्कोडा ऑक्टाविया के मुकाबले में उतरी नई एलांट्रा की शुरूआती कीमत 12.99 लाख रूपए है जो 19.19 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

छठवीं जनरेशन की एलांट्रा सेडान को हुंडई की नई फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1999सीसी का नया इंजन दिया गया है। जो 152 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है।

हुंडई के पास भारत में वैसे तो कई कारें मौजूद हैं। लेकिन ग्रैंड आई-10 हैचबैक और क्रेटा एसयूवी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई एलांट्रा 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience