Login or Register for best CarDekho experience
Login

अक्टूबर 2020 सेल्स रिपोर्ट: हुंडई क्रेटा सेगमेंट में टॉप पर बरकरार

संशोधित: नवंबर 20, 2020 12:11 pm | भानु | हुंडई क्रेटा 2020-2024

हुंडई क्रेटा के सेकंड जनरेशन मॉडल को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से ये हर महीने बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है। अक्टूबर 2020 के सेल्स चार्ट में भी इसने किया सेल्टोस का पछाड़ते हुए नंबर 1 का स्थान हासिल किया। वहीं किया सेल्टोस की मंथली डिमांड गिरती जा रही है जबकि सेगमेंट की बाकि कारों को मंथली सेल्स ग्रोथ में सकारात्मक आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं। चलिए नजर डालते हैं सेल्स के मोर्चे पर किस एसयूवी का रहा कैसा प्रदर्शन:

कॉम्पैक्ट एसयूवी एंड क्रॉसओवर

अक्टूबर2020

सितंबर2020

मासिक ग्रोथ

मौजूदा मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर(%)

सालाना मार्केट शेयर(%)

6 माह में औसत बिक्री

हुंडई क्रेटा

14023

12325

13.77

46.9

47.17

-0.27

7645

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

2526

2098

20.4

8.44

8.79

-0.35

846

रेनो डस्टर

362

133

172.18

1.21

4.03

-2.82

203

किया सेल्टोस

8900

9079

-1.97

29.77

83.41

28.33

6122

निसान किक्स

122

58

110.34

0.4

2.03

-1.63

80

महिंद्रा स्कॉर्पियो

3961

3527

12.3

13.25

36.52

-23.27

2213

कुल

29894

27220

9.82

99.97

निष्कर्ष:

पिछले महीने 47 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ हुंडई क्रेटा को 14,000 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। सितंबर में 12,300 यूनिट्स बिक्री के बाद इसकी मासिक बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है।

सितंबर 2020 के मुकाबले किया सेल्टोस की बिक्री के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की ये एकमात्र कार है जिसकी अक्टूबर में मासिक बिक्री के आंकड़े में गिरावट ही आई है। हालांकि इसके पास दूसरा सबसे ज्यादा मार्केट शेयर 30 प्रतिशत है।

3961 यूनिट्स बिक्री के साथ महिंद्रा के लैडर ऑन फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कॉर्पियो सेल्स चार्ट में तीसरे नंबर पर रही। पिछले साल के मुकाबले में इस साल इसके मार्केट शेयर में 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध मारुति एस-क्रॉस अक्टूबर 2020 में 2,526 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त् हुए और वो सेल्स चार्ट में चौथे स्थान पर रही। सितंबर के मुकाबले कंपनी 428 यूनिट ज्यादा बेच पाने में कामयाब हो पाई।

रेनॉल्ट डस्टर को अक्टूबर 2020 में महज 362 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए मगर इसकी मासिक बिक्री में सबसे ज्यादा 172 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसकी डिमांड में बढ़ोतरी के पीछे ये कारण भी हो सकता है कि हाल ही में कंपनी टर्बो वेरिएंट्स पेश किए हैं।

सितंबर 2020 की तरह अक्टूबर के सेल्स चार्ट में निसान किक्स आखिरी पायदान पर रही। पिछले महीने इसे केवल 122 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसका मार्केट शेयर 0.4 प्रतिशत है।

आने वाले कुछ समय में इस सेगमेंट में स्कोडा विजन आईएन और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल होने वाली है जिन्हें 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

कुल मिलाकर अक्टूबर में सेगमेंट ने 9.82 प्रतिशत मासिक वृद्धि दर्ज की गई है और कुल बिक्री के आंकड़े 29,894 यूनिट रहे।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 5533 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत