• English
  • Login / Register

जुलाई 2024 कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: हुंडई क्रेटा फिर से रही टेबल टॉपर,जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़ेेे

प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 05:49 pm । भानुहुंडई क्रेटा

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Compact SUV sales for July 2024

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हर महीने हुुंडई क्रेटा लगभग नंबर 1 के स्थान पर रहती है और जुलाई 2024 मेें भी ये चीज बदली नहीं है। जुलाई 2024 में केवल क्रेटा ही अपने सेगमेंट की एकमात्र कार रही जिसे 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसके बाद सेकंड पोजिशन पर मारुति ग्रैंड विटारा रही जिसकी 10,000 से कम यूनिट्स बिकी। आगे डालिए नजर सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े:

कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर

 

जुलाई 2024

जून 2024

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर(%)

पिछले साल का मार्केट शेयर

सालाना मार्केट शेयर(%)

औसत बिक्री (6 महीने)

हुंडई क्रेटा

17350

16293

6.48

39

33.86

5.14

15225

मारुति ग्रैंड विटारा

9397

9679

-2.91

21.12

21.86

-0.74

10456

टोयोटा हाइराइडर

7419

4275

73.54

16.67

8.15

8.52

4757

किआ सेल्टोस

5347

6306

-15.2

12.02

23.45

-11.43

6724

फोक्सवैगन टाइगन

1564

1519

2.96

3.51

4.59

-1.08

1498

होंडा एलिवेट

1340

2151

-37.7

3.01

0

3.01

2747

स्कोडा कुशाक

1070

1198

-10.68

2.4

5.76

-3.36

1171

एमजी एस्टर

929

938

-0.95

2.08

2.29

-0.21

1037

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

68

136

-50

0.15

0

0.15

154

कुल

44484

42495

4.68

 

 

 

 

Hyundai Creta
 

  • अपने सेगमेंट में 39 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ हुंडई क्रेटा जुलाई 2024 में सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी रही। पिछले महीने इसकी 17,300 यूनिट्स बिकी ​और इसी के साथ इसे करीब 6.5 प्रतिशत मासिक ग्रोथ मिली है। 

Maruti Grand Vitara

  • जुलाई 2024 में मारुति ग्रैंड विटारा की 9,400 यूनिट्स बिकी। इसकी सालाना ग्रोथ में थोड़ी बहुत गिरावट जरूर आई है मगर इस मारुति एसयूवी का मार्केट शेयर 21 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। 

Toyota Urban Cruiser Hyryder

  • तीसरे स्थान पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर है जिसकी 7,400 यूनिट्स बिकी। इसकी मासिक ग्रोथ 74 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं इसके पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री भी बढ़ी है। 

Kia Seltos

  • किआ सेल्टोस की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है वहीं इसकी मासिक बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। जुलाई 2024 में इसकी कुल 5,300 यूनिट्स बिकी। इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का सालाना मार्केट शेयर 11.5 प्रतिशत तक बढ़ा है। 

Volkswagen Taigun

  • जुलाई 2024 में फोक्सवैगन टाइगन को कुज 1500 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले। इसकी सालाना बिकी में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है। 

Honda Elevate

  • होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। पिछले महीने इसकी 1500 से ज्यादा यूनिट्स भी नहीं बिक पाई और इसका मार्केट शेयर महज 3 प्रतिशत ही रहा है। 

Skoda Kushaq

  • स्कोडा कुशाक की मासिक बिक्री में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस लिस्ट मे स्कोडा की ये एसयूवी आखिरी ऐसी कार है जिसको 1000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला है। 

MG Astor

  • एमजी एस्टर को 1000 से भी कम यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जिसका मार्केट शेयर महज 2 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है। इस एसयूवी की आखिरी 6 महीनों की औसत सेल्स 100 यूनिट्स से पीछे रह गई। 

Citroen C3 Aircross

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को तो 100 यूनिट्स से भी कम बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। इसकी मासिक ग्रोथ 50 प्रतिशत तक गिरी है और इसका मार्केट शेयर 1 प्रतिशत से भी कम रहा। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience