हुंडई क्रेटा एन लाइन माइलेज के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां
संशोधित: मार्च 12, 2024 02:20 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा एन लाइन
- 304 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा एन लाइन भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज से भी पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यहां हमनें क्रेटा एन लाइन का कंपेरिजन किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट से किया है। माइलेज के मोर्चे पर क्रेटा एन लाइन मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी ज्यादा पावरफुल साबित होती है चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे :-
स्पेसिफिकेशन |
हुंडई क्रेटा एन लाइन |
किया सेल्टोस |
फोक्सवैगन टाइगन |
स्कोडा कुशाक |
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
160 पीएस |
160 पीएस |
150 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
253 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18 किमी/लीटर (एमटी) / 18.2 किमी/लीटर (डीसीटी) |
17.7 किमी/लीटर (आईएमटी) / 17.9 किमी/लीटर (डीसीटी) |
18.61 किमी/लीटर (एमटी) / 19.01 किमी/लीटर (डीसीटी) |
18.60 किमी/लीटर (एमटी) / 18.86 किमी/लीटर (डीसीटी) |
-
हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी ऑटोमेटिक) का ऑप्शन दिया गया है। यह गाड़ी किया सेल्टोस के मुकाबले ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है, जबकि यह स्कोडा-फोक्सवैगन एसयूवी कारों से कम माइलेज देती है।
-
सेल्टोस में क्रेटा एन लाइन की तरह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन यह गाड़ी फिर भी इस लिस्ट की दूसरी एसयूवी कारों के मुकाबले सबसे कम माइलेज देती है। यहां सेल्टोस इकलौती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन बिना क्लच पैडल के) की चॉइस दी गई है।
-
टाइगन और कुशाक एसयूवी में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो क्रेटा एन लाइन और सेल्टोस के मुकाबले 10 पीएस की कम पावर जनरेट करता है। हालांकि, फोक्सवैगन टाइगन कॉम्पेक्ट एसयूवी डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ इस लिस्ट की दूसरी एसयूवी कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा माइलेज देती है।
-
स्कोडा कुशाक एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ फोक्सवैगन टाइगन के बराबर माइलेज देती है, जबकि 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ इससे टाइगन के मुकाबले थोड़ी कम माइलेज मिल पाती है।
-
यहां ध्यान देने वाली बात यह है स्कोडा-फोक्सवैगन कारों के इंजन यूनिट में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जो जरूरत ना पड़ने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देती है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।
-
नोट : यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह माइलेज फिगर कंपनियों द्वारा बताए गए हैं। गाड़ी की सही माइलेज कई सारे फैक्टर जैसे ड्राइविंग कंडीशन, व्हीकल हेल्थ और क्लाइमेट पर निर्भर कर सकती है।
यहां फोक्सवैगन टाइगन सबसे अच्छी परफॉरमेंस देने वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार साबित होती है। जबकि, किया सेल्टोस सबसे कम माइलेज देने में सक्षम है, लेकिन इसमें 6-स्पीड आईएमटी की चॉइस जरूर दी गई है। वहीं, क्रेटा एन लाइन का सर्टिफाइड माइलेज फिगर मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में इतना ज्यादा इम्प्रेसिव नहीं है।
कीमत
हुंडई क्रेटा एन लाइन |
किया सेल्टोस |
फोक्सवैगन टाइगन |
स्कोडा कुशाक |
16.82 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री) |
15 लाख रुपए से 20.30 लाख रुपए |
16.77 लाख रुपए से 20 लाख रुपए |
15.99 लाख रुपए से 20.49 लाख रुपए |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी कीमतें इन एसयूवी कारों के केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की हैं।
यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा एन लाइन Vs फोक्सवैगन टाइगन Vs स्कोडा कुशाक Vs किआ सेल्टोस: प्राइस कंपेरिजन
0 out ऑफ 0 found this helpful