• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा एन लाइन Vs फोक्सवैगन टाइगन Vs स्कोडा कुशाक Vs किआ सेल्टोस: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 12, 2024 12:56 pm । भानुहुंडई क्रेटा एन लाइन

  • 260 Views
  • Write a कमेंट

Creta N Line vs Kushaq vs Taigun GT vs Seltos

हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा एन लाइन को केवल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इस तरह का इंजन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक और किआ सेल्टोस में भी दिया गया है। इन चारों में दिए गए इंजन 150 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है और दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

स्पेसिफिकेशन

मॉडल्स

हुंडई क्रेटा/ क्रेटा एन लाइन/ किआ सेल्टोस

फोक्सवैगन टाइगन/ स्कोडा कुशाक

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

160 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

7-स्पीड डीसीटी/ 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी


 

​य​दि आप एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी ढूंढ रहे हैं तो 1.5 लीटर इंजन के साथ आने वाली इन कारों की देखिए कीमत

पेट्रोल-मैनुअल

हुंडई क्रेटा एन लाइन*

किआ सेल्टोस (आईएमटी)

फोक्सवैगन टाइगन

स्कोडा कुशाक

 

एचटीके प्लस -  15 लाख रुपये

 

एंबिशन -  15.99 लाख रुपये

 

 

जीटी -  16.77 लाख रुपये

 

एन8 -  16.82 लाख रुपये

 

जीटी ऐज ट्रेल एडिशन -  16.77 लाख रुपये

 

 

एचटीएक्स प्लस -  18.28 लाख रुपये

जीटी प्लस -  18.18 लाख रुपये

स्टाइल मैट कार्बन एस -  18.19 लाख रुपये

 

 

जीटी प्लस ऐज डीप ब्लैक पर्ल -  18.38 लाख रुपये

स्टाइल एलिगेंस -  18.31 लाख रुपये

 

 

जीटी प्लस ऐज कार्बन स्टील ग्रे -  18.44 लाख रुपये

स्टाइल - 18.39 लाख रुपये

 

 

जीटी प्लस (नए फीचर्स के साथ) -  18.54 लाख रुपये

 

 

 

जीटी प्लस ऐज डीप ब्लैक पर्ल (नए फीचर्स के साथ) -  18.74 लाख रुपये 

 

 

 

जीटी प्लस ऐज कार्बन स्टील ग्रे (नए फीचर्स के साथ) -  18.80 लाख रुपये

 

एन10 -  19.34 लाख रुपये

 

 

मॉन्टे कार्लो -  19.09 लाख रुपये

Kia Seltos Engine

  • किआ ने अपनी सेल्टोस में ये इंजन मिड वेरिएंट से देना शुरू किया है और ये इस कंपेरिजन का सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन भी है और क्रेटा एन लाइन की यहां सबसे ज्यादा कीमत है। 
  • हुंडई क्रेटा एन लाइन और किआ सेल्टोस में दिया गया ये इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि सेल्टोस रेगुलर मैनुअल गियरबॉक्स के बजाए इस इंजन के साथ आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 
  • फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक में 150 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। स्कोडा कुशाक के इस वेरिएंट की शुरूआती कीमत कम है। 
  • फोक्सवैगन स्कोडा के इस इंजन वाले मॉडल में सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिससे अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। इस टेक्नोलॉजी के रहते ज्यादा लोड नहीं होने पर 4 में से 2 सिलेंडर ​डीएक्टिवेट हो जाते हैं। 
  • इस कंपेरिजन में सेल्टोस और क्रेटा एन लाइन सबसे फीचर लोडेड मॉडल हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई ने अपनी क्रेटा में एडीएएस का फीचर केवल मैनुअल वेरिएंट मेंं ही दिया है। 

Hyundai Creta N line interior
Taigun interior

इस कंपेरिजन में शामिल सभी मॉडल्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यहां लिस्ट किए गए सभी वेरिएंट्स में पावरफुल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है मगर क्रेटा एन लाइन के स्टीयरिंग और सस्पेंशन अलग तरह से ट्यून किए गए हैं और इसमेंं ड्युअल टिप एग्जॉस्ट भी दिया गया है। 

Hyundai Creta N Line Matte Grey Rear

पेट्रोल ऑटोमैटिक

हुंडई क्रेटा एन लाइन*

हुंडई क्रेटा

किआ सेल्टोस

फोक्सवैगन टाइगन

स्कोडा कुशाक

 

 

 

जीटी डीसीटी -  17.36 लाख रुपये

एंबिशन -  17.39 लाख रुपये

एन8 -  18.32 लाख रुपये

 

एचटीएक्स प्लस डीसीटी -  19.18 लाख रुपये

 

 

 

 

जीटीएक्स प्लस (एस) -  19.38 लाख रुपये

जीटी प्लस डीसीटी - 19.44 लाख रुपये

स्टाइल मैट कार्बन एस -  19.39 लाख रुपये

 

 

एक्स लाइन (एस) -  19.60 लाख रुपये

जीटी प्लस ऐज डीप ब्लैक पर्ल -  19.64 लाख रुपये

स्टाइल एलिगेंस -  19.51 लाख रुपये

 

 

 

जीटी प्लस ऐज कार्बन स्टील ग्रे -  19.70 लाख रुपये

 

 

 

 

जीटी प्लस डीसीटी (नए फीचर्स के साथ) - 19.74 लाख रुपये

स्टाइल -  19.79 लाख रुपये

 

 

 

जीटी प्लस ऐज डीप ब्लैक पर्ल (नए फीचर्स के साथ)-  19.94 लाख रुपये

 

 

एसएक्स (ऑप्शनल) डीसीटी -  20 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस -  19.98 लाख रुपये

जीटी प्लस ऐज कार्बन स्टील ग्रे (नए फीचर्स के साथ)-  20 लाख रुपये

 

एन10 -  20.30 लाख रुपये

 

एक्स लाइन -  20.30 लाख रुपये

 

मॉन्टे कार्लो -  20.49 लाख रुपये

  • यहां शामिल सभी मॉडल्स में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। 
  • इस पावरट्रेन कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली टाइगन यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है जिससे कुशाक थोड़ी सी महंगी है। दोनों की कीमत क्रेटा एन लाइन से लाख रुपये कम है। हालांकि रेगुलर ​क्रेटा के इस इंजन गियरबॉक्स वाले मॉडल की शुरूआती कीमत भी ज्यादा है क्योंकि ये कॉम्बिनेशन इसके फीचर लोडेड वेरिएंट में ही दिया गया है। 

2024 Hyundai Creta

  • किआ सेल्टोस में भी ये कॉम्बिनेशन फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में ही दिया गया है मगर ये और भी ज्यादा फीचर लोडेड है क्योंकि इसमें एडीएएस और हेड अप डिस्प्ले भी दिया गया है। 
  • सेल्टोस एक्स लाइन की तरह क्रेटा एन लाइन भी काफी महंगा है वहीं कुशाक मॉन्टे कार्लो फीचर लोडेड नहीं होने के बावजूद भी काफी महंगा है। 

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री 

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience