Login or Register for best CarDekho experience
Login

नवंबर में किया सेल्टोस को पीछे छोड़ हुंडई क्रेटा एक बार फिर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2021 10:48 am । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की डिमांड में पिछले महीने अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा स्कॉर्पियो, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति एस-क्रॉस, एमजी एस्टर, रेनो डस्टर और निसान किक्स जैसी कारें मौजूद हैं। नवंबर में इस सेगमेंट की किस कार की कितनी यूनिट बिकी, जानेंगे यहांः-

नवंबर 2021

अक्टूबर 2021

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत सेल्स (6 माह)

हुंडई क्रेटा

10300

6455

59.56

41.81

42.31

-0.5

9619

किया सेल्टोस

8859

10488

-15.53

35.96

32.41

3.55

8083

महिंद्रा स्कॉर्पियो

3370

3304

1.99

13.68

13.11

0.57

3049

फोक्सवैगन टाइगन

2849

2551

11.68

11.56

0

11.56

669

स्कोडा कुशाक

1876

2413

-22.25

7.61

0

7.61

1190

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

1782

1524

16.92

7.23

10.13

-2.9

1537

एमजी एस्टर

1018

0

0

4.13

0

4.13

0

रेनो डस्टर

221

786

-71.88

0.89

1.46

-0.57

248

निसान किक्स

100

230

-56.52

0.4

0.55

-0.15

170

कुल

24632

22787

8.09

99.97

  • क्रेटा पिछले महीने 10300 यूनिट सेल्स के साथ इस सेगमेंट में टॉप पर रही। अक्टूबर 2021 में इसकी 6455 यूनिट बिकी थी जो नवंबर में करीब 60 प्रतिशत बढ़ गई।
  • नवंबर के सेल्स चार्ट में किया सेल्टोस नंबर दो पर रही। पिछले महीने इसकी 8859 यूनिट बिकी। इस हिसाब से अक्टूबर की तुलना में इसकी डिमांड में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो इस लिस्ट में 3370 यूनिट सेल्स के साथ तीसरे नंबर पर रही। पिछले छह महीनों के आंकड़ों को देखें तो इसकी हर महीने औसतन 3049 यूनिट बिक रही है।

  • फोक्सवैगन टाइगन ने इस महीने भी स्कोडा कुशाक से अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले महीने टाइगन की करीब 2900 यूनिट बिकी और इसकी मासिक सेल्स में 11 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है।
  • स्कोडा कुशाक की मासिक सेल्स करीब 22 प्रतिशत घटी है। पिछले महीने कंपनी इसकी 1876 यूनिट बेच पाई और लिस्ट में यह पांचवे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।
  • मारुति सुजुकी एस-क्रॉस इस लिस्ट में 1782 यूनिट के साथ छठवें नंबर पर रही। इसकी मासिक सेल्स में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पिछले छह महीनों की सेल्स की बात करें तो इसकी हर महीने औसतन 1500 यूनिट्स बिक रही हैं।

  • एमजी एस्टर की इस सेगमेंट में कुछ समय पहले ही नई एंट्री हुई है। पहले महीने इस कार की केवल 1018 यूनिट्स ही बिकी।
  • लिस्ट में रेनो डस्टर और निसान किक्स आखरी दो नंबर पर रही। इन दोनों कारों की मासिक सेल्स में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है।
द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 709 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत