2024 हुंंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: माइलेज कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसमें दिए गए नए फीचर्स और पावरट्रेन ऑप्शंस के बारे में जानकारी तो पहले ही आ चुकी थी और अब लॉन्च के साथ इसके माइलेज से जुड़ी भी जानकारी सामने आ गई है। चूंकि इसमें भी किया सेल्टोस वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं ऐसे में हमनें दोनों एसयूवी कारों के माइलेज फिगर्स को कंपेयर किया है, जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:
वेरिएंट |
2024 हुंडई क्रेटा |
किया सेल्टोस |
अंतर |
1.5-लीटर पेट्रोल मैनुअल |
17.4 किलोमीटर प्रति लीटर |
17 किलोमीटर प्रति लीटर |
क्रेटा देती है 0.4 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज |
1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी |
17.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
17.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
कोई अंतर नहीं |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी* |
– |
17.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
– |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी |
18.4 किलोमीटर प्रति लीटर |
17.9 किलोमीटर प्रति लीटर |
क्रेटा देती है 0.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज |
1.5-लीटर डीजल मैनुअल |
21.8 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.7 किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी*) |
क्रेटा देती है 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज |
1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक |
19.1 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.1 किलोमीटर प्रति लीटर |
कोई अंतर नहीं |
*आईएमटी -बिना क्लच पैडल वाला मैनुअल गियरबॉक्स
दोनों एसयूवी कारों में एक जैसे ही इंजन दिए गए हैं, मगर सेल्टोस के मुकाबले क्रेटा में दिए गए सभी इंजन अलग अलग ट्रांसमिशन के कॉम्बिनेशन के साथ अच्छा माइलेज देते हैं। हालांकि सेल्टोस कार के पेट्रोल सीवीटी और डीजल ऑटोमैटिक मॉडल का सर्टिफाइड माइलेज क्रेटा के बराबर ही है।
नई क्रेटा कार में सेल्टोस की तरह टर्बो पेट्रोल आईएमटी का कॉम्बिनेशन नहीं दिया गया है। इसमें डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, मगर किया सेल्टोस में इसके बजाए आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
क्रेटा में क्या कुछ हुए हैं बदलाव?
मिड लाइफ अपडेट मिलने के बाद क्रेटा पहले से ज्यादा बोल्ड और रग्ड लुक वाली एसयूवी कार बन गई है, जिसके फ्रंट में नई ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड टेललाइट्स और दमदार बंपर दिया गया है।
केबिन की बात करें तो इसे पूरी तरह से बदल दिया गया है और अब इसमें दो बड़ी स्क्रीन भी दी गई है। इसके अलावा क्रेटा ने क्लाइमेट कंट्रोल को अपडेट किया है और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ नए डिजाइन का डैशबोर्ड और स्टोरेज स्पेस दिया गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट की लॉन्च स्टोरी में हमनें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ दिए गए फीचर्स की पूरी जानकरी दी है।
प्राइस और कंपेरिजन
2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस