हुंडई क्रेटा ईवी: ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
क्रेटा ईवी कंपनी की नई मास मार्केट ईवी होगी और ये भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी होगी
हुंडई क्रेटा ईवी जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इससे जुड़ी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। इलेक्ट्रिक क्रेटा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान पेश किया जाएगा, लेकिन उससे पहले यहां जानिए इसमें क्या कुछ खास मिलेगा:
हुंडई क्रेटा ईवी: नया डिजाइन
हुंडई क्रेटा ईवी एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसके डिजाइन में स्टैंडर्ड क्रटा के मुकाबले कुछ अपडेट किए जाएंगे। बदलाव के तौर पर इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, और एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
इनके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह आगे और पीछे कनेक्टेड लाइटिंग सेटअप, वर्टिकल स्टेक्ड हेडलाइट, और रैपराउंड कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी जा सकती है।
हुंडई क्रेटा ईवी: केबिन
कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान क्रेटा ईवी के केबिन की झलक देखी गई थी, जिससे संकेत मिले कि इसमें रेगुलर मॉडल वाली समानताएं हो सकती हैं। टेस्टिंग के वक्त दिखी क्रेटा ईवी की फोटो से ये भी संकेत मिले कि इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर और ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग के पीछे की तरफ ड्राइव सिलेक्टर लिवर भी मिल सकता है, कुछ ऐसा ही सेटअप बड़ी हुंडई आयनिक 5 ईवी में भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 में कारदेखो यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा देखे गए ये टॉप 10 वीडियो
हुंडई क्रेटा ईवी: फीचर और सेफ्टी
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में रेगुलर मॉडल से बड़ी टचस्क्रीन दी जा सकती है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 10.25-इंच यूनिट दी गई है। इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिल सकते हैं। इस हुंडई इलेक्ट्रिक कार में स्टैंडर्ड क्रेटा से ज्यादा कंफर्ट फीचर मिल सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी: बैटरी पैक और रेंज
क्रेटा ईवी के बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि हमें उम्मीद है कि इसमें कई बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकती है ये मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार,देखिए पूरी लिस्ट
हुंडई क्रेटा ईवी: लॉन्च और प्राइस
हुंडई क्रेटा ईवी 17 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी, और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस