Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई ऑरा सीएनजी ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 03, 2024 07:03 pm । सोनूहुंडई ऑरा

इस अपडेट से पहले हुंडई ऑरा में सीएनजी ऑप्शन मिड वेरिएंट एस और एसएक्स में मिलता था, जिसकी कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू होती थी

हुंडई एक्सटर और ग्रैंड आई10 निओस के बाद अब हुंडई ऑरा सीएनजी भी ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो गई है। अब बेस मॉडल ई में भी सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। हालांकि इस अपडेट से पहले हुंडई ऑरा सीएनजी मिड वेरिएंट एस और एसएक्स में उपलब्ध थी, जिनकी कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू होती थी। हुंडई ने ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के इन वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यहां देखिए ऑरा ई सीएनजी में क्या कुछ खास मिलता है:

हुंडई ऑरा ई सीएनजी: एक्सटीरियर

ऑरा सीएनजी वेरिएंट बेस्ड मॉडल ई पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें हेलोजन हेडलाइट और फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें फॉग लाइट नहीं दी गई है। हालांकि इसमें जेड-शेप्ड रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी गई है। ऑरा ई सीएनजी में 14-इंच स्टील व्हील भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक ओआरवीएम और डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।

हुंडई ऑरा सीएनजी: केबिन, फीचर और सेफ्टी

हुंडई ऑरा ई सीएनजी का इंटीरियर भी एक्सटीरियर की तरह बेसिक है। केबिन में ग्रे और बैज थीम, और सीटों पर बैज फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें सभी सीट पर फिक्स हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं।

इसकी फीचर लिस्ट में मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा मैनुअल एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स, फ्रंट पावर विंडो, और 12वॉट सॉकेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे अफोर्डेबल कंपनी फिटेड टॉप-10 सीएनजी कारों की पूरी लिस्ट देखिए यहां

हुंडई ऑरा ई सीएनजी: पावरट्रेन

हुंडई औरा ई सीएनजी में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है, जो 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि रेगुलर वेरिएंट्स में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

हुंडई ऑरा ई सीएनजी: प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई ऑरा सीएनजी की कीमत 7.49 लाख रुपये है। वहीं हुंडई ऑरा की प्राइस 6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला होंडा अमेज, टाटा टिगोर, और मारुति सुजुकी डिजायर से है। होंडा अमेज को छोड़कर मुकाबले में मौजूद सभी कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है।

यह भी देखें: हुंडई ऑरा ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई ऑरा पर अपना कमेंट लिखें

A
amol vasant kale
Jan 16, 2025, 12:57:48 PM

ड्युअल गॅस सिलेंडर गाडी कब मिलेगी

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत