कितनी आकर्षक होगी पावरफुल रेनो क्विड ?
संशोधित: मई 31, 2016 02:09 pm | tushar | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
रेनो के लिए डस्टर जैसी सफलता जुटाने में क्विड हैचबैक का काफी योगदान रहा है। यह छोटी कार लॉन्चिंग के साथ ही हिट साबित हुई और महीने दर महीने इसकी बिक्री के आंकड़े बढ़े ही हैं। एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में कदम रखना और सफल रहना आसान बात नहीं है लेकिन क्विड के साथ रेनो यहां सफल रही है। एसयूवी जैसे डिजायन और लुक की बदौलत इस कार ने काफी ग्राहकों को अपनी ओर खींचा है। अब कंपनी इसे अपडेट करने जा रही है। इसे 1.0 लीटर या 1000 सीसी वाला इंजन दिया जाना है। इस पावरफुल इंजन वाली क्विड का मुकाबला मारूति की ऑल्टो के-10 से होगा।
पावरफुल क्विड को दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में शो-केस किया गया था। यहां हम जानने की कोशिश करेंगे कि पहले से दमदार क्विड ग्राहकों को कितना लुभा पाएगी और इसमें क्या नया मिलेगा…
इंजन और ट्रांसमिशन
मौजूदा क्विड 0.8 लीटर या 799 सीसी के इंजन के साथ आती है। इसकी ताकत 54 पीएस और टॉर्क 72 एनएम का है। ताकत के यह आंकड़े मारूति की ऑल्टो-800 से कहीं ज्यादा हैं। ऑल्टो-800, 48 पीएस की ताकत और 69 एनएम का टॉर्क देती है। ऑल्टो-800 के 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर के मुकाबले क्विड का माइलेज़ 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है। फिलहाल तो दोनों ही कारें सिटी ड्राइविंग के लिए बेहतर हैं लेकिन ज्यादा ताकतवर इंजन आने के बाद क्विड हाईवे ड्राइविंग के लिहाज़ से पहले से बेहतर होगी। 1.0 लीटर वाले इंजन को ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स (एएमटी) भी मिलेगा। यह सिटी ड्राइविंग को और ज्यादा आरामदायक बनाएगा।
फीचर्स
मौजूदा मॉडल की तरह पावरफुल वर्जन में भी 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम नेविगेशन सपोर्ट के साथ मिलेगा। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पावरफुल क्विड को ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस से भी लैस किया जाएगा। मौजूदा क्विड के टॉप वेरिएंट में ही ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है।
डिजायन
डिजायन के मामले में बदलाव होने की संभावना कम ही है क्योंकि मौजूदा क्विड की सफलता में इसके डिजायन का बड़ा हाथ है। साइड प्रोफाइल में जरूर अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं।
कीमत
माना जा रहा है कि ऑल्टो के-10 से टक्कर को देखते हुए इसे काफी प्रतिस्पर्धी और आक्रामक कीमत पर उतारा जाएगा। इसकी कीमत 3.55 लाख रूपए से 4.45 लाख रूपए हो सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful