पड़ोसी देशों की सड़कों पर जल्द उतरेगी रेनो क्विड
प्रकाशित: मई 30, 2016 08:26 pm । raunak । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 14 Views
- Write a कमें ट
एंट्री लेवल सेगमेंट आते ही छा जाने वाली रेनो क्विड जल्द ही दुनिया के कई और देशों की सड़कों पर उतरने वाली है। कंपनी ने इस कार को पहले श्रीलंका, नेपाल, बांगलादेश और भूटान में निर्यात करने की योजना बनाई है। इन देशों में इसका निर्यात एक महीने में शुरू हो जाएगा। इन देशों के अलावा क्विड की एक्सपोर्ट सूची में अब और भी देशों का नाम जुड़ गया है। इनमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, रूस, इरान और मोरक्को शामिल हैं। जहां कंपनी इसे उतारने की योजना बना रही है।
बात करें ब्राज़ील जाने वाली क्विड की तो वहां पर इसे एसेम्बल कर बेचा जाएगा। ब्राजील में लॉन्च होने वाली क्विड को चार एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस किया जाएगा।
बात करें भारतीय बाजार की, तो यहां पर रेनो क्विड को 2.56 लाख की आक्रामक कीमत पर उतारा गया। सालभर बाद भी इसकी जबरदस्त मांग बनी हुई है। हालांकि सुरक्षा को लेकर क्विड ने भी निराश ही किया है। रेनो को हाल ही में एनसीएपी द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में क्विड के तीन वेरिएंट को उतारा। इस दौरान सभी ने जीरो स्टार रेटिंग हासिल की।
यह भी पढ़ें : विस्तार से जानिये क्रैश टेस्ट में फेल हुईं 5 भारतीय कारों के बारे में
सोर्स : ईटी ऑटो
0 out ऑफ 0 found this helpful